होम / घर में घुस मजीद को पीटकर मार डाला,सरपंच समेत 22 पर केस

घर में घुस मजीद को पीटकर मार डाला,सरपंच समेत 22 पर केस

• LAST UPDATED : March 19, 2021

नूंह/कासिम खान

नगीना खंड के गांव कंसाली में गुरुवार को दोपहर में करीब दो दर्जन लोगों ने घर में घुसकर मजीद नामक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी, अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने मजीद को मृत घोषित कर दिया, इस मामले में नगीना पुलिस थाना के अंतर्गत कंसाली गांव के 22 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर हत्या करने का केस दर्ज किया गया है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, कंसाली गांव के सरपंच को इस वारदात का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

क्योंकि उसी के उकसाने पर मजीद पर हमला किया गया पंचायत की तरफ से पानी का टैंक बनाया जा रहा था जिसे लेकर विवाद पैदा हुआ था, लोगों ने महिलाओं के साथ मिलजुल कर दोपहर में घर पर अकेले बैठे मजीद पर कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, उसके सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई, शिकायतकर्ता नासिर पुत्र मजीद गांव कंसाली ने बताया कि यह घटना 1 बजे के आसपास बीते दिन की है,उसने बताया जब मेरा पिता मजीद घर में बैठे हुए थे तभी गांव के सरपंच और अन्य संबंधित कुछ महिलाएं और लोगों ने एकसाथ घर में घुसकर मेरे पिता पर कुल्हाड़ी, सरिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उनका सिर फट गया साथ ही शरीर में काफी चोट भी आयीं, पिता को बचाने के चलते में परिवार के अन्य लोग भी घायल हो गए, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मत्तन, हाजर, माजिद, शरीफ, जकरिया, तोफिक, साबिर, उस्मान, अल्ताफ, सद्दीक, हनीफ, अलीमुद्दीन, रुकमुद्दीन, अब्बास, मुफीद, शाहिना, समीना, उमर, अरफीना, बसीरी, वाहिद और कसम आदि लोग मेरे पिताजी की हत्या में शामिल हैं, नगीना थाना के प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि गांव कंसाली मारपीट के दौरान हुई हत्या में 22 लोगों को नाम दर्ज किए गए हैं, लेकिन अब तक  किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है,  गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है मामले की गहराई से जांच की जा रही है पुलिस ने कहा आरोपियों की गिरफ्तारी जल्दी ही होगी उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT