होम / Road Accident in Bhiwani : एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

Road Accident in Bhiwani : एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

BY: • LAST UPDATED : October 17, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Haryana News (Road Accident in Bhiwani) : भिवानी-जींद मुख्य मार्ग पर रविवार देर शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे ने भिवानी के जैन चौक स्थित सुंदरदास मखीजा के परिवार को बड़ा सदमा दे दिया।

सड़क हादसे में गोविंद की पत्नी डॉली (50), बेटा डॉ. साहिल (26), रजनी (50) और रजनी का बेटा आराध्य (11) की मौत हो गई। वहीं बेटा डॉ. गोविंद हिसार के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।

बेटी के परिवार में शगुन देकर लौट रहे थे घर

जानकारी के अनुसार भिवानी के डॉ. गोविंद ने अपनी बेटी की शादी पिछले साल ही कैथल के कलायत में की थी। बेटी के ससुराल में सभी दिवाली के शगुन आदि लेकर भिवानी से कलायत गए थे। ये सभी बेटी की ससुराल में दीपावली का शगुन देकर लौट रहे थे कि रास्ते में उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिस कारण मौके पर ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई वहीं एक जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। इस हादसे के कारण गोविंद की पत्नी डॉली, बेटा साहिल, भाभी रजनी और भतीजा आराध्य मौत के मुंह में जा समाए।

दिवाली की खुशियां मातम में बदली

वहीं जैसे ही हादसे का समाचार दोनों घरों को मिला तो दिवाली की सारी खुशियां मातम में बदल गई। दोनों घरों में मातम छा गया है।

ये भी पढ़ें :Russia and Ukraine War : रूसी सेना ने कीव को बनाया निशाना

ये भी पढ़ें : Rajasthan Earthquake : भूकंप के झटकों से दहले लोग

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: