होम / NIA Raids in Ambala : एनआईए की अंबाला में छापेमारी, भारी कैश मिला

NIA Raids in Ambala : एनआईए की अंबाला में छापेमारी, भारी कैश मिला

BY: • LAST UPDATED : October 18, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Haryana News (NIA Raids in Ambala) : हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में एनआईए (NIA) की कई जगह पर छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में एनआईए ने अंबाला शहर (Ambala City) के आदर्श नगर स्थित एक शख्स मुकेश राठी के घर पर भी रेड की। जिस समय राठी के घर पर रेड की गई उस दौरान सीआईए-1 और सीआईए-2 की टीमें भी साथ तैनात रही।

छापेमारी के कारण मचा हड़कंप

बता दें कि एनआईए की छापेमारी के कारण यहां हड़कंप मच गया। टीम को जांच के दौरान भारी मात्रा में कैश और काफी सिम बरामद हुई। अधिकारियों का कहना है कि कैश को गिनने के लिए तीन मशीनें मंगवाई गई हैं। कैश गिनने के बाद ही मालूम हो सकेगा कि कुल कितना कैश है।

यह भी पढ़ें : Tragic Incident in Jalandhar : युवक ने सास-ससुर, पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाया

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: