होम / किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर प्रमोद कृष्णम का वार

किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर प्रमोद कृष्णम का वार

• LAST UPDATED : March 20, 2021

गन्नौर/आशीष मुदगिल

कल्की पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश के किसानों का सरकार से भरोसा उठ चुका है, किसान सरकार से पूरी तरह से दुखी है, एक डॉक्टर अपने इलाज और दवा की कीमत खुद तय करता है, मिठाई वाला अपनी मिठाई की कीमत खुद तय करता है, व्यापारी अपने प्रोडक्ट की कीमत खुद तय करता है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि किसान अपनी फसल की कीमत खुद तय नहीं कर सकते, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह बातें गढ़ी केसरी में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ में हिस्सा लेने के बाद प्रेसवार्ता करते हुए कही, कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ में कथावाचक देवी चित्रलेखा ने भगवान कृष्ण महारास, मथुरा गमन और रूक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया, इस अवसर पर कल्की पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ राम सेना प्रमुख आचार्य विष्णु विनोदम और बहादुरगढ़ भी पधारे और श्रद्धालुओं को अपने दिव्य संदेश सुनाए, कल्की पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रेम की परिभाषा को बड़े सुंदर ढंग से समझाया, उन्होंने अपने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कल्की पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश के किसान अपनी फसल का न्यून्यतम समर्थन मूल्य के लिए 3 महीने से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार किसानों को उनका हक नहीं देना चाहती, सरकार ने किसानों को बदनाम करने के लिए कभी उन्हें खालिस्तानी कहा, कभी पाकिस्तानी कहा, यहां तक की किसानों को देशद्रोही भी कहा गया, यह काफी पीड़ादायक बात है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र से आह्वान किया कि वे खुद किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का निवारण करें, कांग्रेस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का देश को आजाद कराने में अहम योगदान रहा, आजादी के बाद भी देश के नवनिर्माण में कांग्रेस की अहम भूमिका रही, अभी कांग्रेस बुरे दौर से गुजर रही है उम्मीद है कि जल्द ही नया अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस संकट के इस दौर से निकल जाएगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT