होम / Haryana Jan Chetna Party : कमलकांत बिहटा हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) में शामिल

Haryana Jan Chetna Party : कमलकांत बिहटा हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) में शामिल

BY: • LAST UPDATED : October 19, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Haryana Jan Chetna Party) : जिला परिषद व पंचायत चुनाव को लेकर सरर्गियां तेज हो गई हैं और इसी कड़ी के तहत मुलाना विधानसभा क्षेत्र से जिला परिषद के वार्ड नंबर 7 से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके कमलकांत बिहटा (Kamalkant Bihta) ने अपने साथियों सहित हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) ज्वाइन करने का ऐलान किया। इसी कड़ी में अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा (Mayor Shaktirani Sharma) ने पार्टी कार्यालय में सैकड़ों लोगों को पार्टी ज्वाइन कराई और विश्वास दिलाया कि पार्टी में सभी को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।

कमलकांत आजाद प्रत्याशी के तौर पर लड़ चुके हैं चुनाव

मीडिया से बातचीत करते हुए कमलकांत ने बताया कि वह 2016 में वार्ड नंबर-7 से जिला परिषद का आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं और एक बार ब्लॉक समिति के मेंबर भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजाद प्रत्याशी के तौर पर उन्हें वार्ड नंबर-7 से उस समय करीब 4 हजार वोट मिले थे और मात्र 700 वोट से वह चुनाव हार गए थे। बताना जरूरी है कि वह लगातार एरिया में काम कर रहे हैं और लोगों के साथ पारिवारिक संबंध बनाए हुए हैं।

मिट्ठापुर से पूर्व सरपंच टेगौर नाथ शर्मा ने भी थामा दामन

वहीं गांव मिट्ठापुर से पूर्व सरपंच टेगौर नाथ शर्मा (Former Sarpanch Tagore Nath Sharma) ने भी पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा द्वारा समाज हित में किए कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की। इस दौरान सभी को पार्टी के पट्टे पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया। इस अवसर पर हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के मुलाना हलका अध्यक्ष बंटी शर्मा संभालखा विशेषतौर पर मौजूद रहे।

हरियाणा जनचेतना पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता व विशाल राणा ने बताया कि कमलकांत लंबे समय से इनेलो के साथ जुड़े थे, लेकिन अब पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा द्वारा किए गए कार्यों व पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर हरियाणा जनचेतना पार्टी को ज्वाइन किया है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर मदन मोहन सिंह घेल, बृजलाल सिंगला, कमलकांत के साथ संजीव कुमार, रोहित, शुभम, विपिन, संदीप, नरेंद्र, प्रिंस, अंकित, जगमाल चुडियाली, लखविंद्र सिंह चुडियाली, पाल समाज के प्रधान जयपाल संभालखा, एडवोकेट शुभम राणा, नागेश शर्मा संभालखा, करण सिंह सिंह ढिल्लो चुडियाली, सुभाष कुमार चुडियाली, करनैल सिंह चुडियाली, सुरेंद्र सिंह चुडियाली, कर्मजीत सिंह चुडियाली, रजनीश कुमार मिट्ठापुर, सुखविंद्र कौर मिट्ठापुर, गोविंद सिंह, वचित्र सिंह, प्रवीण कुमार और धीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Adampur by Election : आदमपुर में भाजपा का उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेगा : मनोहर लाल

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT