होम / India Coronavirus Live Updates : जानिये देश में आज कोरोना के इतने मामले

India Coronavirus Live Updates : जानिये देश में आज कोरोना के इतने मामले

BY: • LAST UPDATED : October 20, 2022

इंडिया न्यूज, India Coronavirus Live Updates : भारत में कोरोना (Covid) के केसों में लगातार-उतार चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,141 नए मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4,46,36,517 हो गई है।

एक्टिव केस अब इतने

वहीं अगर एक्टिव केसों की बात करें तो एक्टिव उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर मात्र 25,510 रह गई है। पिछले कुछ माह पहले सक्रिय केसों की संख्या काफी ज्यादा थी लेकिन अब कम केस हैं।

24 घंटों में इतने लोगों ने तोड़ा दम

India Covid Cases Today

India Covid Cases Today

इसके अतिरिक्त देश में संक्रमण से 20 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद अब तक मृतकों की कुल संख्या 5,28,943 हो गई है। इन 20 मामलों में वे 13 लोग भी शामिल हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.76% हो गई है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 0.85%, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.97 प्रतिशत है।

इतनी दी जा चुकी है खुराक

वहीं यह भी जानकारी दे दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना की 219.46 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फेस्टीवल सीजन चल रहा है और हमें इस दौर में विशेष सावधानी बरतनी होगी, तभी हम कोरोना को जल्द मात दे सकेंगे।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT