होम / Action on PFI Activists : पीएफआई के सचिव समेत 4 सदस्य गिरफ्तार

Action on PFI Activists : पीएफआई के सचिव समेत 4 सदस्य गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : October 20, 2022

इंडिया न्यूज, Maharashtra News (Action on PFI Activists) : महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते द्वारा आजे बड़ी कार्रवाई कर पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि उक्त कार्रवाई मुंबई से सटे रायगढ़ (Raigad) के पनवेल में की गई है।

जानकारी के मुताबिक ये सभी सदस्य पाबंदी के बावजूद संगठन की गतिविधियां संचालित कर रहे थे। गिरफ्तार लोगों में एक स्थानीय इकाई सचिव और संगठन की राज्य विस्तार समिति के दो अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं। ये पनवेल में बैठक कर रहे थे। उन्हें सुबह करीब 4 बजे गिरफ्तार किया गया। पनवेल मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर है।

छापमार कार्रवाई कर सदस्यों को पकड़ा

बताया गया है कि एटीएस को पनवेल में पीएफआई के 2 पदाधिकारियों और कुछ कार्यकर्ताओं की बैठक की जानकारी थी। इसके बाद यहां छापेमारी की गई जिसमें 4 सदस्यों को पकड़ा गया है। पूछताछ के बाद उक्त सभी चारों को गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून की धारा 10 के तहत मुंबई में एटीएस की कालाचौकी इकाई में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया। एटीएस मामले की आगे जांच कर रहा है।

बता दें कि ताजा गिरफ्तारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अलग-अलग टीमों द्वारा बिहार पुलिस की सहायता से पटना में दो अलग-अलग स्थानों पर कथित तौर पर पीएफआई से जुड़े फुलवारी शरीफ मामले के सिलसिले में छापेमारी के बाद हुई है।

पीएफआई पर लगा हुआ है 5 वर्ष का प्रतिबंध

मालूम रहे कि सरकार ने पिछले माह पीएफआई (PFI) और उसके कई सहयोगियों पर करकर जैसे वैश्विक आतंकी समूहों के साथ “लिंक” होने का आरोप लगाया था। जिस कारण उस पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। पीएफआई से कथित रूप से जुड़े 250 से अधिक लोगों को पिछले माह कई राज्यों में छापेमारी में हिरासत में लिया गया था या गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें : Haryana Panchayat Elections : दूसरे चरण का ऐलान, इस तिथि को होगा चुनाव

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Baisakhi Festival पर चाहते हैं पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करना…तो जल्द कराएं रजिस्ट्रशन, ये है आखिरी तारीख
Haryana News : ‘फ़ाइल पास’ करवाने के लिए अजब कारनामा..अज्ञात व्यक्ति ने पहचान बदल मंत्री श्रुति चौधरी व अधिकारियों को किए फोन, आखिर क्या है मामला !!
Karnal News : तीन बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, कॉल कर पीड़ित के पिता से मांगे पैसे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
Union Minister Manohar Lal करनाल स्मार्ट सिटी को देंगे करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात, जानें इन सौगातों में क्या है खास 
Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति के लिए चरखी दादरी पुलिस की पहल, जारी किया टोल फ्री नंबर, नशे के आदी युवाओं के लिए बड़ा फैसला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT