होम / Britain New Prime Minister : ऋषि सूनक आज बनेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

Britain New Prime Minister : ऋषि सूनक आज बनेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

• LAST UPDATED : October 25, 2022

इंडिया न्यूज, लंदन (Britain New Prime Minister): भारतीय मूल के ऋषि सूनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। ऋषि सूनक को लिज ट्रस ने हराकर पिछले माह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी। वे करीब 45 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर बनी रहीं। किंग चार्ल्स-III मंगलवार को सुनक को पीएम पद का अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे। सुनक आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री बनने के बाद शाम 4 बजे पीएम हाउस से देश को संबोधित करेंगे।

20 अक्टूबर को ट्रस ने किया था इस्तीफे का ऐलान

5 सितंबर को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने वाली लिज ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे छोटे कार्यकाल वाली प्रधानमंत्री रहीं। लिज ट्रस मात्र 45 दिन प्रधानमंत्री रहीं। इसी बीच 20 अक्टूबर को लिज ट्रस ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा था कि मुझे खेद है कि मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई  थी उन्हें पूरा करने में नाकाम रही।

इस तरह सूनक बने प्रधानमंत्री

लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सबसे पहले अपना नाम प्रधानमंत्री पद के दावेदारों से वापस लिया। इसके बाद सूनक को चुनौती देने वाली पेनी मॉरडॉन्ट ने भी अपना नाम सोमवार 24 अक्टूबर को वापस ले लिया। पेनी मॉरडॉन्ट को मात्र 24 सांसदों का समर्थन मिल पाया था। इसके बाद भारतीय मूल के ऋषि सूनक को 200 सांसदों का समर्थन मिला जो उन्हें प्रधानमंत्री पद के करीब ले गया।

ये भी पढ़ें : Whatsapp Server Down : विश्वभर में कई जगह वॉट्सऐप सर्विस बाधित, लोग नहीं भेज पर रहे मैसेज

ये भी पढ़ें : Surya Grahan 2022 : सूर्य ग्रहण आज, ब्रह्मसरोवर पर लाखों श्रद्धालु करेंगे स्नान

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox