होम / India Coronavirus : देश में आज 1574 नए मामले

India Coronavirus : देश में आज 1574 नए मामले

• LAST UPDATED : October 29, 2022

इंडिया न्यूज, India Coronavirus : देश में कभी कोरोना घटता तो कभी बढ़ता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,574 नए मरीज मिले हैं जिससे अब देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,50,662 हो गई है।

india Coronavirus

india Coronavirus

वहीं, संक्रमण से 9 और मरीजों के दम तोड़ा है जिस कारण अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,29,008 पर पहुंच गया है। बता दें कि उक्त 9 मौतों में से 5 केरल में हुई, जबकि छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र में एक-एक संक्रमित की जान गई।

जानिये एक्टिव मरीज अब इतने

india Coronavirus

india Coronavirus

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,398 से घटकर 18,802 रह गई है। बता दें कि पिछले कई महीनों से लगातार कोरोना के एक्टिव मरीजों में लगातार कमी आ रही है जो कि सुखद आसार हैं।

आखिर क्या करें बचाव के लिए

हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें
सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।


बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

ये भी पढ़ें : Lockdown in Wuhan Again : चीन के शहर वुहान में फिर लॉकडाउन

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox