होम / Coronavirus in India Live Updates : देश में 1,326 नए मरीज सामने आए

Coronavirus in India Live Updates : देश में 1,326 नए मरीज सामने आए

BY: • LAST UPDATED : October 31, 2022

इंडिया न्यूज, Coronavirus in India : देश में कोविड-19 के मामलों में अभी भी लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,326 नए मरीज सामने आए हैं वहीं इस वायरस के चपेट में आने से 8 लोगों ने दम भी तोड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार 8 मृतकों में से केरल में पांच हैं।

जानिए शुरूआत से अब तक कितने लोग ठीक हुए, कितनी हैं मौतें

Coronavirus in India Live Updates

Coronavirus in India Live Updates

आपको जानकारी दे दें कि वैश्विक महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में कोविड-19 के 4,46,53,592 केस सामने आ चुके हैं। इसी के साथ 4,41,06,656 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में अब तक 5,29,024 कोविड मरीजों की मौत भी हुई है।

सक्रिय मरीज अब इतने

Coronavirus in India Live Updates

Coronavirus in India Live Updates

बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 1,723 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 18 हजार से कम हो गई और अब देश में कोरोना के 17,912 एक्टिव मरीज हैं। बीते 24 घंटे में कल के बजाय 405 एक्टिव मामले कम दर्ज किए गए है।

वुहान शहर जहां पहले केस की हुई थी पुष्ठि

वुहान शहर

वुहान शहर

17 नवंबर, 2019 वह दिन है जब चीन के वुहान शहर में कोरोना के पहले केस की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद तो पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है।

ये भी पढ़ें : Morbi Bridge Collapse Live Updates : हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 190

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: