होम / National Unity Day : मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चरणों में किया शत-शत नमन

National Unity Day : मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चरणों में किया शत-शत नमन

• LAST UPDATED : October 31, 2022
  • मुख्यमंत्री बोले-देश की युवा पीढ़ी में पैदा हो राष्ट्रीय एकता की भावना
  • हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित किया गया राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ समारोह

इंडिया न्यूज, Haryana News (National Unity Day) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel) को याद करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया। सरदार पटेल की जयंती पर मुख्यमंत्री ने उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की और समाज को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा होनी चाहिए, तभी देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री सोमवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित शपथ समारोह में संबोधित कर रहे रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर का दिन देशभर में भारत के पूर्व गृह मंत्री वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के रूप में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। जैसी सरदार वल्लभ भाई पटेल की सोच थी और जैसे अतुल्य उनके कार्य थे, उसी के आधार पर इस दिन का नामकरण किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई, वहीं आजादी के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया।

Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel

Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel

सरदार पटेल ने किया 562 रियासतों को एक करने का कार्य

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का कहना था कि अंग्रेजों ने भारत को स्वतंत्र तो कर दिया, लेकिन 565 रियासतों को उनकी मर्जी पर छोड़ दिया था। पटेल ने देश के उपप्रधानमंत्री के साथ-साथ गृहमंत्री का कार्यभार संभाला और अपनी सूझ-बूझ से 562 रियासतों को भारत के तिरंगे के नीचे विलय करवा दिया तथा अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने जिस प्रकार से आजादी के बाद देश में मौजूद चुनौतियों का सामना करके राष्ट्र की एकता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई, उसके लिए देश हमेशा उनका कृतज्ञ रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थापित किया स्टेच्यू आॅफ यूनिटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की याद में समर्पित एक स्मारक बनवाया। इसका नाम स्टेच्यू आॅफ यूनिटी रखा गया, जहां पर सरदार पटेल की विशाल मूर्ति स्थापित की गई है। 31 अक्टूबर 2013 को स्टेच्यू आॅफ यूनिटी की नींव रखी गई और 31 अक्टूबर 2018 को इसका उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जम्मू-कश्मीर में लागू धारा-370 और 35-ए को तोड़ते हुए अखंड भारत का सपना साकार किया।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर यह दिलाई मुख्यमंत्री ने शपथ

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलवाई – मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।

मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेता हूं।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, एसीएस वीएस कुंडू, टीवीएसएन प्रसाद, महावीर सिंह, अनुराग रस्तोगी, आनंद मोहन शरण, अशोक खेमका, अनिल मलिक, अपूर्व कुमार सिंह, अरूण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox