कैथल/मनोज मलिक
सरकारी नौकरी लगवाने वाले दलाल जगह जगह घूम रहे हैं और लोगों को फंसाने के चक्कर में लगे रहते है, एसे ही एक फर्जी दलाल का मामला सामने आया है, बता दें एफसीआई में नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी युवक ने एक व्यक्ति से नकदी हडपी थी और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया बता दें युवक को एफसीआई में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर नकदी हड़पने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र देने के मामले में सिटी थाना पुलिस ने आरोपी को जींद बाईबास कैथल से गिरफ्तार कर लिया, आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश कर दिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सिटी थाना एसएचओ शिवकुमार की अगुवाई में टीम ने जींद जिला के गांव दुड़ाना निवासी 27 वर्षीय आरोपी दीपक हाल निवासी रायपुर जाटान जिला करनाल धोखाधड़ी करने, फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
खेड़ी गुलाम अली निवासी शमशेर सिंह की ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि जनवरी 2016 में दीपक उसे मिला था, जिसने कहा था कि उसकी जानकारी एफसीआई के बड़े अधिकारियों के साथ है, यदि किसी को नौकरी लगवानी हो तो वह काम करवा सकता है, उसके झांसे में आए शमशेर ने गांव सींसर जिला जींद निवासी अपने मामा के बेटे विक्रम को नौकरी लगवाने के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए दे दिए जिसके बाद आरोपी ने उनको फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया और बाद में पता लगा वह नियुक्ति पत्र फर्जी है