होम / कर्मचारी महासंघ का 23वां त्रिवार्षिक सम्मेलन, 3वर्ष के कार्यों की समीक्षा बैठक !

कर्मचारी महासंघ का 23वां त्रिवार्षिक सम्मेलन, 3वर्ष के कार्यों की समीक्षा बैठक !

• LAST UPDATED : March 21, 2021

महेंद्रगढ़/प्रदीप बलरोडिया

महेंद्रगढ़ की यादव धर्मशाला में ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ का 23वां त्रिवार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन शुरू हुआ, महेंद्रगढ़ की यादव धर्मशाला में ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ का 23वां त्रिवार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन शनिवार को यादव धर्मशाला में शुरू हुआ, कार्यक्रम मे आए हुए अतिथियों का शाल और मोमेंटों भेंट करके स्वागत किया गया, कार्यक्रम में यूनियन के चुनाव भी कराए जाएंगे, इस दौरान 3 वर्ष के कार्यों की समीक्षा की जा रही है साथ ही आगामी कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं, अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी परिसंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन एमएल सहगल ने यूनियन का ध्वजारोहण किया और प्रदेशभर से सभी जिलों से आए 540 डेलीगेटों पर आधारित सम्मेलन का उद्घाटन किया, सम्मेलन की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने की और यूनियन महासचिव नरेंद्र धीमान ने मंच का संचालन किया।

हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पूर्व राज्य प्रधान कंवर सिंह यादव, रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश पहलवान, हरियाणा कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपप्रधान बालमुकुंद शर्मा, एचएसई वर्कर्स यूनियन के राज्य महासचिव सुनील खटाना, रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल यादव, हरियाणा कर्मचारी महासंघ के राज्य महासचिव कुलदीप शर्मा और अन्य सभी नेताओं ने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार ने चार श्रमिक कार्ड तथा तीन काले कृषि कानूनों की कड़ी निंदा की, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन भारी संख्या केंद्र सरकार के विभागों, सार्वजनिक क्षेत्रों के संस्थानों और इसी तरह प्रदेश के विभागों में एक लाख से अधिक पद खाली हैं,  इन पदों पर भर्ती नहीं की जा रही है, कहा कि सरकार शीघ्र आउटसोर्सिंग भर्ती नीति को बंद करें और कर्मचारी हितों में काम करते हुए उनकी लंबित मांगों को पूरा करें।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT