होम / अध्यापक भर्ती न होने के चलते ईटीटी पास छात्र टॉवर पर चढ़े

अध्यापक भर्ती न होने के चलते ईटीटी पास छात्र टॉवर पर चढ़े

• LAST UPDATED : March 21, 2021

पटियाला/ बलजीत शरणा

ईटीटी टेट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन के अध्यापक का अपनी मांगों को लेकर पटियाला में बी एसएनएल के टॉवर पर चढ़े,  टावर पर चढ़े बेरोजगार अध्यापकों ने वीडियो बनाकर बताया गया कि सरकार ने जो ईटीटी अध्यापकों की 2364 पोस्ट निकाली गईं हैं, उनमें दूसरी कैटेगरी के अध्यापकों को भी रखा जा रहा है, जो कि नियमों के अनुसार सरासर गलत है, सरकार को अपना यह फैसला तुरंत वापस लेना होगा, जब तक हमारी यह मांग नहीं मानी जाती तब तक हम टॉवर से नीचे नहीं उतरेंगे।

बीएसएनल के इलेक्ट्रिक एसडीओ जगदीप सिंह ने बताया कि आज सुबह गेट बंद होने के बावजूद ना जाने कैसे हमारे टॉवर पर चढ़ गए, जबकि बीएसएनल का सिक्योरिटी गॉर्ड वहां हर समय मौजूद रहता है, जब टावर पर चढ़कर इन्होंने नारेबाजी शुरू की तब जाकर इन्हें इस बात का पता चला।

इसी  मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने कहा कि हम बार-बार इन से गुजारिश कर रहे हैं, कि टॉवर से नीचे आकर बात करें और आला अधिकारियों से इनकी बात कराएं और समस्या का हल कराने के लिए भी कोई ना कोई प्रावधान निकाला जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT