होम / Adampur Election : उपचुनाव में पार्टी को मिली बड़ी जीत सभी का सामूहिक श्रेय : मुख्यमंत्री

Adampur Election : उपचुनाव में पार्टी को मिली बड़ी जीत सभी का सामूहिक श्रेय : मुख्यमंत्री

BY: • LAST UPDATED : November 8, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Haryana News (Adampur Election) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में किसी भी चुनाव की जीत का श्रेय किसी व्यक्ति विशेष को न मिलकर सबको सामूहिक रूप से मिलता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आदमपुर उप चुनाव की जीत को लेकर मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा एक ऐसा राजनीतिक दल है, जिसमें पार्टी प्रत्याशी, पार्टी कार्यकर्ता व नेता सब मिलकर चुनाव लड़ते हैं। आदमपुर उपचुनाव में मिली जीत के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि उपचुनाव में पार्टी को बड़ी जीत मिली है। आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 600 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं पर कार्य किया गया है और आने वाले समय में और भी तेजी से विकास किया जाएगा।

तात्कालीन सरकारों ने आदमपुर के साथ भेदभाव किया

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि चौधरी भजन लाल के देहांत के बाद आदमपुर क्षेत्र के साथ विकास के मामले में तत्कालीन सरकारों ने भेदभाव किया, लेकिन मौजूदा राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बराबर विकास कार्य करवा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक भव्य बिश्नोई की पहली जिम्मेदारी क्षेत्र के विकास की रहेगी।

जीत जीत होती है और हार हार होती है : सीएम

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को यह समझ लेना चाहिए कि जीत जीत होती है और हार हार होती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी कहा कि भाजपा जिस भी राज्य में एक बार शासन में आ जाती है तो लगातार आगे बढ़ती है। कांग्रेस के नेताओं के साथ मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्षी नेताओं के साथ उनकी कोई जातीय दुश्मनी नहीं है, बल्कि उनकी सब विपक्षी नेताओं से बातचीत होती रहती है और कल भी उनकी भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बातचीत हुई थी।

भव्य बिश्नोई व कुलदीप बिश्नोई ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जीत की खुशी में खिलाई मिठाई

नवनिर्वाचित विधायक भव्य बिश्नोई व उनके पिता कुलदीप बिश्नोई ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जीत की खुशी में मिठाई खिलाई। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर का उपचुनाव उनके राजनीतिक जीवन का सबसे सरल चुनाव था। उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश की हार नहीं, बल्कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा की हार हुई है।

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की विकास नीतियों पर लगाई मोहर

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर उप चुनाव की जीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकास नीतियों पर मोहर लगाई है। उन्होंने कहा कि इस हार से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुरी तरह से बौखला गए हैं।

ये भी पढ़ें : Coronavirus in India Today : कोरोना केसों में आज भारी गिरावट, मात्र इतने केस

ये भी पढ़ें : Chandra Grahan 2022 Sutak Timings : चंद्रग्रहण से पहले सूतक शुरू, न करें कोई मांगलिक कार्य

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Safai Karamcharis Commission : चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार ने सुनी सफाई कर्मियों की समस्याएं, कहा- समस्याओं का जल्द निकाला जाएगा समाधान
Karnal News : समाजसेवी बलजीत साल्यान का अमेरिका में सम्मान, मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने पीएचडी की उपाधि ने नवाज़ा
Jind News : ‘वे सरकारी कमेटी के व्यक्ति हैं..’, ‘गिरगिट’ की तरह से रंग बदलना ही उनका काम, जगदीश सिंह झिंडा आखिर किस पर साधा निशाना
HSGMC Election को लेकर वार-पलटवार शुरू, बलजीत सिंह दादूवा ने कहा हकों पर डाका मारने वालों और हकों के पहरेदारों की बीच मुकाबला
Rohtak PGI : एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए रोहतक पीजीआई ने कसी कमर, जानें किस तरह की तैयारियों में जुटा पीजीआई प्रबंधन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT