होम / Himachal Weather Forecast : प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी, कई जगह तापमान माइनस में

Himachal Weather Forecast : प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी, कई जगह तापमान माइनस में

• LAST UPDATED : November 8, 2022

इंडिया न्यूज, Himachal Weather Forecast : हिमाचल में सर्दी की दस्तक शुरू हो चुकी है। वहीं पहाड़ों का तापमान भी गिरना शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे की बात करें तो लाहौल स्पीति में कई इलाकों में बर्फबारी देखी गई है, जिसके बाद प्रदेश के कई शहरों में तापमान में काफी कमी देखी गई है। केलोंग और कुफरी में तो तापमान जमाव बिंदु से नीचे जा चुका है जिस कारण यहां स्थिति बेकाबू है।

केलोंग का न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री

बता दें कि केलोंग का न्यूनतम तापमान बीती रात माइनस 4 डिग्री और कुफरी का माइनस 1.4 डिग्री दर्ज किया गया है। प्रदेश के दूसरे शहरों के तापमान में भी 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मनाली का तापमान 3 डिग्री, कोटखाई का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री और कल्पा का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सामने आया है।

10 तक हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग का कहना है कि कल व परसो ऊंचाई वाले कुछेक स्थानों पर हिमपात और बूंदाबांदी हो सकती है। जिस कारण लोगों को कहीं राहत तो कहीं परेशानी भी हो सकती है। वहीं 12 नवंबर को मतदान वाले दिन मौसम साफ रहने के आसार हैं।

जानिये प्रदेश के जिलों का तापमान

बूंदाबांदी और बर्फबारी के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। शिमला के तापमान की बात करें तो यहां 9.9 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया है। वहीं भुंतर में 5 डिग्री., सुंदरनगर में 7.1 डिग्री., कल्पा में 1 डिग्री., ऊना में 12.2 डिग्री., नाहन 14.9 डिग्री., धर्मशाला 13.4 डिग्री., सोलन 8.2 डिग्री., केलोंग -4 डिग्री., मनाली 3 डिग्री. और कुफरी 1.8 डिग्री. सेल्सियम तापमान दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : Sidhu Moosewala New Song VAAR : सिद्दू मूसेवाला की मौत के बाद दूसरा गीत ‘वार’ रिलीज

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT