होम / Accident In Hisar : हांसी सड़क हादसे में डॉक्टर और खिलाड़ी की मौत

Accident In Hisar : हांसी सड़क हादसे में डॉक्टर और खिलाड़ी की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 14, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Accident In Hisar) : हरियाणा के हिसार के हांसी (Hansi) में एक बड़ा सड़क हादसा हो जाने का समाचार सामने आया है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गांव सोरखी (Sorkhi) के पास हुआ।

प्रत्यक्षर्दिश्यों के अनुसार यह दुर्घटना गाड़ी के आगे पशु आने से हुई। जिस कारण गाड़ी चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे सड़क किनारे ड्रेन में जा गिरी। वहीं जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।

गाड़ी के आगे पशु आ जाने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार उमरा निवासी डॉ. सतीश और खिलाड़ी राकेश गाड़ी में सवार होकर अपने दोस्त से मिलने गांव सोरखी में जा रहे थे कि इसी बीच उनकी गाड़ी के आगे एक पशु आ गया। उसे बचाने के प्रयास में ही गाड़ी ड्रेन में जा गिरी। लोगों ने बताया कि ड्रेन की गहराई 20 फुट है और इसमें काफी समय से पानी भरा हुआ था। इस हादसे में गाड़ी सवार डॉ. सतीश (33) और खिलाड़ी राकेश (24) की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस हादसे को लेकर छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : G20 Summit 2022 : सम्मेलन में द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने का करेंगे काम : मोदी

यह भी पढ़ें : Coronavirus in India live updates : भारत में आज कोरोना के केसों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT