होम / Para Jumping : बुजुर्ग के साहस को जान आप रह जाएंगे दंग

Para Jumping : बुजुर्ग के साहस को जान आप रह जाएंगे दंग

• LAST UPDATED : November 14, 2022

इंडिया न्यूज, Uttarkhand  (Para Jumping): कहते हैं कि अगर इन्सान में जोश और जज्बा हो तो उम्र बाधक नहीं बनती। ऐसा ही कर दिखाया है कि उत्तराखंड नैनीताल निवासी सेवानिवृत्त कर्नल डॉ. गिरजा शंकर मुनगली ने (Dr. Girja Shankar Mungali)। जी हां, 70 साल की उम्र में इन्होंने विमान से पैरा जंपिंग कर सभी को हैरान कर दिया। बता दें कि वे फिलहाल पुणे में रह रहे हैं।

Para Jumping

Para Jumping

डॉ. गिरजा शंकर वायु सेना के पैराशूट ब्रिगेड महोत्सव तेरा रियूनियन-2022 में सदस्य रहे। कल रविवार ही आगरा में वायु सेना के प्रशिक्षण कार्यक्रम में एयरवेज पर एक विमान से पैराजंपिंग कर दिया। आपको यह भी जानकादी दे दें कि वे सेना में कई अहम मिशन में रहे हैं और डाक्टरेट की उपाधि भी हासिल कर चुके हैं। उनकी उपलब्धियां केवल यहीं तक सीमित नहीं रहीं, उन्होंने हिमालय में कई ऊंची चोटियों को भी फतह किया।

अपना अनुभव किया जाहिर

इस दौरान कर्नल डॉ. मुनगली ने अपना अनुभव जाहिर करते हुए जब तक पैराशूट पूरी तरह नहीं खुलता, तब तक अत्यधिक साहस की जरूरत होती है। उन्होंने यह भी बताया कि प्लेन से कूदने के बाद जमीन पर सुरक्षित लैंड करने तक काफी खतरा रहता है।

ये भी पढ़ें : CM Jhajjar Visit : नई ग्राम पंचायतों को देंगे 100 करोड़ : मनोहर लाल

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox