होम / Jammu Kashmir Accident : टाटा सूमो गहरी खाई में समाई, 8 की मौत

Jammu Kashmir Accident : टाटा सूमो गहरी खाई में समाई, 8 की मौत

BY: • LAST UPDATED : November 17, 2022

इंडिया न्यूज, Jammu Kashmir Accident : जम्मू कश्मीर के जिला किश्तवाड़ (Kishtwar) में बुधवार रात को अरसयार में टाटा सूमो खाई में जा गिरी जिस कारण एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे ने 8 लोगों की जिंदगी को लील लिया। हादसे के दौरान टाटा सूमो चंद मिनटों में ही दरिया में समा गई। सूचना मिलते ही सुरक्षा बल और लोग पहुंचे लेकिन तब तक सभी आठ लोगों की मौत हो चुकी थी।

जानकारी दे दें कि रिनय से युरदु जा रही टाटा सूमो (जेके14ए-7482) अलसयार इलाके में जैसे ही पहुंची तो दुर्घटना का शिकार हो गई। आसपास के लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टाटा सूमो के गिरने के दौरान चीख-पुकार सुनाई दी। सभी ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका। पुलिस सभी शवों को पीएचसी मड़वा पहुंचाकर आगे की कार्रवाई जुट गई है।

Jammu Kashmir Accident

Jammu Kashmir Accident

ये लोग हुए हादसे का शिकार

हादसे में जो लोग मारे गए हैं उनमें मोहम्मद अमीन पुत्र गुलाम मुस्तफा शेख निवासी चेंजर मड़वा, चालक उमर गनी पुत्र अब्दुल गनी शाह निवासी नवा पाची मड़वा, मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद रमजान हजाम निवासी कदरना मड़वा, सफूरा बानो पुत्री गुलाम रसूल निवासी अंजर मड़वा, अफाक अहमद पुत्र बशीर अहमद हजाम निवासी निवासी ठचना दच्छन, मुजामिला बानो पुत्री जहूर अहमद मलिक निवासी युरदु मड़वा, आसिया बानो पुत्री मोहम्मद युनुस निवासी युरदु मड़वा और मोसिना पुत्री गुलाम रसू निवासी अंजर मड़वा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Gold Smuggling in Punjab : अमृतसर एयरपोर्ट पर बनियान में छिपाया लाखों को सोना पकड़ा

ये भी पढ़ें : Crime in Punjab : 2 आतंकी 3 हैंड ग्रेनेड और एक लाख की भारतीय करंसी सहित दबोचे

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: