होम / Haryana Panchayat Election Third Phase : प्रदेश के इन 4 जिलों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

Haryana Panchayat Election Third Phase : प्रदेश के इन 4 जिलों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

• LAST UPDATED : November 17, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (Haryana Panchayat Election Third Phase) : हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश के चार जिलों फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार में 22 नवंबर को जिला परिषद एवं पंचायत समिति और 25 नवंबर, 2022 को पंच व सरपंच के पद के लिए होने वाले मतदान के मद्देनजर राज्य सरकार के कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों आदि में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इन कार्यालयों व संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मचारी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

मुख्य सचिव ने अधिसूचना जारी की

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी ने बताया कि मुख्य सचिव की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम, 1951 तथा हरियाणा पंचायती अधिनियम, 1954 के तहत कार्यालयों तथा परक्राम्य लिखित अधिनियम, 1881 के तहत वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा।

पंचायती राज संस्थानों के क्षेत्रों में स्थित कारखानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों इत्यादि में भी 22 नवंबर व 25 नवंबर, 2022 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे इन संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी भी वोट डाल सकेंगे।

ये भी पढ़ें : Jammu Kashmir Accident : टाटा सूमो गहरी खाई में समाई, 8 की मौत

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox