होम / ‘सत्ता के दमन’ पर किसानों का भगत सिंह को नमन

‘सत्ता के दमन’ पर किसानों का भगत सिंह को नमन

• LAST UPDATED : March 23, 2021

23 मार्च वो तारीख जब ब्रिटिश कालीन भारत में अपनी आज़ादी की मांग कर रहे लोगों की आवाज़ दबाने के लिए वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू को अंग्रेजों ने फांसी चढ़ा दिया… सत्ता के दमन के खिलाफ किसान आज उसी दिन को याद कर शहीदी दिवस मनाया.. दिल्ली की तमाम बॉर्डर के साथ देश-प्रदेश में पीली पग पहनकर किसानों ने वीर शहीदों भगत सिंह, राजगुरू सुखदेव को याद किया… आंदोलन के केंद्र सोनीपत के सिंघु कुंडली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के मंच पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई… संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सिंघु-कुंडली बॉर्डर पर आंदोलन की कमान युवाओं ने संभाली

टिकरी-गाजीपुर पर भी युवाओं के सिर पीली पग

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने शहीदी दिवस के चलते पीली पगड़ी पहनी.. युवाओं ने शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को याद किया.. युवाओं और पूर्व सैनिकों ने गाजीपुर बॉर्डर के मंच को संभाला…शहीदी दिवस को लेकर टिकरी बॉर्डर किसानों की पैदल यात्रा पहुंची… खटकड़ टोल और हांसी की लाल सड़क से भी किसानों का जत्था टिकरी बॉर्डर पहुंचा… इस दौरान किसानों ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत पर किसानों का प्रण है कि किसान और मजदूर को उसका हक दिलाकर ही वापस जायेंगे.. अलग-अलग जगहों से युवा किसानों के जत्थे टिकरी बॉर्डर पहुंच रहे हैं

सिरसा में शहीद लालको श्रद्धांजलि

सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में शहीदी दिवस के मौके पर किसानों ने शहीदों को श्रधांजलि दी… सबसे पहले किसानों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.. किसानों ने भगत सिंह का इंकलाब का नारा भी बुलंद किया…शहीदी दिवस पर सिरसा के गांव खैरेकां में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया… सिरसा जिले के अलग-अलग 11 गांव में इस तरह के रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं और युवा भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।

शहीदी दिवस पर रक्तपात क्यों ?

जहां पूरा देश और युवा शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद कर रहे हैं, वहीं झज्जर में शहीदी दिवस पर खूनखराबा भी देखने को मिला… शहीदी दिवस पर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान फायरिंग का मामला सामने आया… दो अलग-अलग गुट शहीदी दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे.. इस दौरान गाड़ी की लाइट टूटने को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया.. जिसके बाद हुई फायरिंग में एक शख्स को पैर में गोली लग गई… जख्मी शख्स को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से रोहतक PGI के लिए रेफर कर दिया..हालांकि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जल्द हालात को संभाल लिया

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox