होम / हजारों महिलाओं ने वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि, टिकरी बॉर्डर पर उमड़ी किसानों की भीड़

हजारों महिलाओं ने वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि, टिकरी बॉर्डर पर उमड़ी किसानों की भीड़

• LAST UPDATED : March 23, 2021

झज्जर/जगदीप सिंह

शहीद दिवस पर मंगलवार को टिकरी बॉर्डर के आंदोलन स्थल पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी… इन किसानों में अधिकतर युवा शामिल थे जोकि दूरदराज क्षेत्रों से एकत्रित होकर यहां टिकरी बॉर्डर के आंदोलन स्थल पर पहुंचे थे… शहीद दिवस पर सैकड़ों महिलाएं भी टिकरी बॉर्डर पर पहुंची… किसान आंदोलन में स्टेज की कमान भी युवा हाथों में सौंपी गई… जिन्होंने बेहतर ढंग से स्टेज का संचालन किया युवा किसानों का कहना था कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका संघर्ष इसी तरह से जारी रहेगा… उन्होंने दोहराया कि किसान हर हालत में अपनी फसल भी काटेगा और संघर्ष से आंदोलन की जीत भी हासिल करेगा।

धरने पर पहुंची महिलाओं ने भी अपना संघर्ष दिखाया की महिला किसान भी किसी से कम नहीं हैं… तीनों कृषि अध्यादेश कानून को रद्द कराने के लिए महिलाएं भी आगे लगी हैं… भारी तादाद में आज शहीद दिवस के मौके पर महिलाएं टिकरी बॉर्डर पर पहुंची और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की… साथ ही महिलाओं ने मोदी सरकार को चेताया है कि जल्द से जल्द सरकार किसानों की मांगों को पूरा करे नहीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा

सरकार यह ना सोचें कि गर्मी का मौसम है तो किसान परेशान होकर अपने घर लौट जाएंगे… नहीं किसान अपनी मांगों को सरकार से मंगवा कर ही वापिस घर लौटेगा… अब तो पक्के मकान बनाने शुरू हो चुके हैं शहीद भगत सिंह ने कहा था- ‘किसान मजदूर को बराबरी का हक मिलने तक आजादी अधूरी है’…. किसान और मजदूर के हक के लिए युवा भी किसान के साथ हैं मैदान में।

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox