होम / Madras High Court Decision : तमिलनाडु के सभी मंदिरों में मोबाइल फोन बैन

Madras High Court Decision : तमिलनाडु के सभी मंदिरों में मोबाइल फोन बैन

• LAST UPDATED : December 3, 2022

इंडिया न्यूज, Tamil Nadu (Madras High Court Decision): तमिलनाडु के सभी मंदिरों में मोबाइल फोन बैन कर दिया है। जी हां, मद्रास हाईकोर्ट का कहना है कि यह निर्णय मंदिरों की पवित्रता और शुद्धता को बनाए रखने के लिए लिया गया है। कोर्ट का यह भी कहना है कि यहां के मंदिरों में फोन जमा करने के लिए लॉकर्स बना देने चाहिए। इस आदेश का तुरंत पालन किया जाए। इस बारे में कोर्ट में एक व्यक्ति ने याचिका डाली थी।

मोबाइल के चलते लोगों का भटकता है ध्यान

कोर्ट ने याचिकाकर्ता का कहना था कि सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में मोबाइल पर बैन लगाया जाए क्योंकि मोबाइल के चलते लोगों का ध्यान भटकता है। इतना ही नहीं, मंदिरों में देवों की फोटो लेना परंपराओं के खिलाफ है। वहीं जानकारी दे दें कि तिरुचेंदुर में मंदिर प्राधिकरण ने पहले से फोन बैन किया हुआ है। जिसके बाद अब कोर्ट ने पूरे तमिलनाडु में ऐसा आदेश लागू करने के आदेश दे दिए हैं। आपको जानकारी दे दें कि केरल के गुरुवयुर में श्रीकृष्णा मंदिर और तमिलनाडु के तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पहले से ही मोबाइल बैन है।

ये भी पढ़ें : International Gita Mahotsav 2022 : कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर पर जलाए जाएंगे 18 हजार दीप

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox