होम / Haryana Meritorious Student Scheme : स्टूडेंट्स को मिलेगी 8 हजार से 12 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति

Haryana Meritorious Student Scheme : स्टूडेंट्स को मिलेगी 8 हजार से 12 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति

BY: • LAST UPDATED : December 10, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana Meritorious Student Scheme : प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। फैसले के अनुसार अब डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना (Dr. Bhimrao Ambedkar Meritorious Student Scheme) में सभी वर्ग के छात्र शामिल होंगे। मालूम रहे कि इससे पहले अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग के छात्र ही योजना का लाभ उठा पाते थे।

यह छात्रवृत्ति योजना 10वीं कक्षा के बाद दी जाती है। संशोधित योजना वर्ष 2022-23 के लिए 4 लाख रुपए तक की पारिवारिक वार्षिक आय वाले पात्र विद्यार्थी 31 जनवरी, 2023 तक अपना आवेदन आॅनलाइन भर सकते हैं। इन स्टूडेंट्स को 8 हजार से 12 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

ये छात्र ले सकेंगे लाभ

आपको जानकारी दे दें कि 10वीं कक्षा के बाद अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग-ए के छात्रों द्वारा 60% (ग्रामीण) व 70% अंक (शहरी), पिछड़ा वर्ग-बी व अन्य सभी वर्ग के छात्रों के लिए 75% (ग्रामीण) व 80% (शहरी) अंक प्राप्त करने पर 11वीं व सभी डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने पर सरकार द्वारा 8,000 रुपए दिए जाएंगे। वहीं 12वीं कक्षा में केवल अनुसूचित जाति के स्टूडेंट्स के लिए 70% (ग्रामीण) व 75% (शहरी) अंक प्राप्त करने होंगे।

वहीं 12वीं पात्र छात्रों को स्नातक के प्रथम वर्ष आर्ट, कॉमर्स, साइंस व सभी डिप्लोमा कोर्स के लिए 8,000, इंजीनियरिंग, तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सिस के लिए 9,000 रुपए, चिकित्सा एलाइड कोर्सिस के लिए 10,000 तथा स्नातक कक्षाओं में केवल अनुसूचित जाति के स्टूडेंट्स के लिए 60% (ग्रामीण) व 65% (शहरी) अंक प्राप्त करने पर स्नातकोतर के प्रथम वर्ष आर्ट, कॉमर्स, साइंस व सभी डिप्लोमा कोर्स के लिए 9,000 व इंजीनियरिंग, तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सिस के लिए 11,000 और चिकित्सा एलाइड कोर्सिस के लिए 12,000 रुपयों की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

यह भी पढ़ें : India Corona Update : कोरोना के आज के मामलों पर एक नजर

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Baisakhi Festival पर चाहते हैं पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करना…तो जल्द कराएं रजिस्ट्रशन, ये है आखिरी तारीख
Haryana News : ‘फ़ाइल पास’ करवाने के लिए अजब कारनामा..अज्ञात व्यक्ति ने पहचान बदल मंत्री श्रुति चौधरी व अधिकारियों को किए फोन, आखिर क्या है मामला !!
Karnal News : तीन बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, कॉल कर पीड़ित के पिता से मांगे पैसे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
Union Minister Manohar Lal करनाल स्मार्ट सिटी को देंगे करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात, जानें इन सौगातों में क्या है खास 
Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति के लिए चरखी दादरी पुलिस की पहल, जारी किया टोल फ्री नंबर, नशे के आदी युवाओं के लिए बड़ा फैसला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT