होम / ‘Selfiee’ Release date: अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ की रिलीज डेट का किया ऐलान

‘Selfiee’ Release date: अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ की रिलीज डेट का किया ऐलान

• LAST UPDATED : December 14, 2022

इंडिया न्यूज,(‘Selfiee’ Release date): साल 2022 अक्षय कुमार के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा है। इस साल उनकी लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। हालांकि, अभिनेता के पास अभी भी कई बड़ी फिल्में हैं, जिसके जरिए वह वापसी करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अक्षय कुमारी की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘सेल्फी’ भी शामिल है। इस फिल्म का ऐलान अक्षय कुमार ने साल की शुरुआत में ही कर दिया था। अब इस फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। अभिनेता ने अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

अक्षय कुमार ने शेयर किया अपना नया लुक

दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ से अपना लुक शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। अक्षय फिलहाल फिल्म के गाने की शूटिंग कर रहे हैं, जो जल्द ही रिलीज़ होगा।

फिल्म ‘सेल्फी’ फरवरी में रिलीज होगी

शेयर की गई तस्वीर में अक्षय कुमार बेहद कलरफुल अवतार में नजर आ रहे हैं। ट्रैक पैंट के साथ शर्टलेस अक्षय ने रंग-बिरंगी फरवाली जैकेट पहनी और कार के ऊपर बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। फिल्म के आगामी गाने से अपने लुक को साझा करते हुए, अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “मेरा आज का मंत्र है, “मेरा आज का मंत्रा है- गर्मी, नमी और फॉक्स फर…सब चलेगा। बस काम कर, काम कर…सेल्फी के लिए नए गाने की शूटिंग कर रहा हूं। आपसे 24 फरवरी को सिनेमा घरों में मिलता हूं।”

साउथ की फिल्म का रीमेक है ‘सेल्फी’

आपको बता दें कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ साउथ की फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में पृथ्वीराज और सूरज वेंजरामूदु मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस साल की शुरुआत में ‘सेल्फी’ का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था। फिल्म में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी हैं।

यह भी पढ़ें: Chikungunya Virus : होमियोपैथी से चिकनगुनिया का स्थाई इलाज संभव : डॉ. एमडी सिंह

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: