होम / Open Heart Surgery : देश में पहली बार अंबाला जिला अस्पताल में शुरू होगी ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा

Open Heart Surgery : देश में पहली बार अंबाला जिला अस्पताल में शुरू होगी ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा

• LAST UPDATED : December 16, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana (Open Heart Surgery) : हरियाणा के अंबाला छावनी स्थित नागरिक अस्पताल में पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी (Open Heart Surgery) की सुविधा शुरू होने जा रही है। संभवत: यह सुविधा देश के किसी भी जिला अस्पताल में पहली बार देने की कवायद होगी। इसके अलावा, अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में जल्द ही कैंसर मरीजों हेतु पैट-स्कैन (पोजीट्रान एमिशन टोमोग्राफी) व एसपैक्ट (सिंगल फोटॉन उत्सर्जन कंप्यूटेड टोमोग्राफी) की सुविधा शुरू की जाएगी। यह जानकारी हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पैट-स्कैन के लिए जल्द ही निविधाएं आमंत्रित की जाएं, ताकि यह सुविधा अति शीघ्र शुरू हो सके। उन्होंने अधिकारियों को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी को शुरू करने की कवायद को आरंभ करने के लिए जल्द निर्देश दिए।

3 वर्षों में 11 हजार स्टंट मरीजों को डाले जा चुके

विज ने बताया कि अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में पिछले 3 वर्षों में 11 हजार से अधिक स्टंट मरीजों को डाले जा चुके हैं जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया कि इस 100 बिस्तर के अस्पताल में रोजाना की 3000 से अधिक की ओपीडी दर्ज की जाती है, जोकि एक सराहनीय कार्य चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। इससे जाहिर होता है कि प्रदेश के लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं अधिक मिल रही हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल के परिसर में 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, मरीजों के साथ आने वाले सहायकों के लिए धर्मशाला की सुविधा भी स्थापित होगी। इसके अतिरिक्त, स्पाइन इंज्यूरी सेंटर भी स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही भूमि का चयन किया जाएगा।

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी. अनुपमा, आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक सोनिया त्रिखा खुल्लर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Haryana Cold Weather : शिमला से भी ठंडा हुआ हरियाणा, ये जिले सबसे ठंडे

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox