होम / LIC New Plan: अगर आप भी एलआईसी लेने की सोच रहे हैं तो यह बात आपके काम आ सकती है।

LIC New Plan: अगर आप भी एलआईसी लेने की सोच रहे हैं तो यह बात आपके काम आ सकती है।

BY: • LAST UPDATED : December 16, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज़,Haryana:  अगर आप अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि अगर आप सुरक्षित और सुरक्षित मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप एलआईसी की स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यहां कोई रिस्क फैक्टर नहीं है और मुनाफा भी सुनिश्चित है। दरअसल, एलआईसी का प्लान छोटे और सुरक्षित निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है।

आज यहां हम आपको एलआईसी की एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आप रोजाना 250 रुपये निवेश कर 54 लाख रुपये का मोटा फंड बना सकते हैं। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में। एलआईसी ने पेश की शानदार स्कीम एलआईसी ने पेश की शानदार स्कीम, जो नॉन लिंक्ड और प्रॉफिट प्लान है। इसमें निवेशक को मोटी रकम मिलती है। इतना ही नहीं, यदि धारक की मृत्यु किसी दुर्घटना के कारण हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में परिवार को आर्थिक सहायता (Financial Benefit) मिलती है। इसमें निवेशकों को अपनी इच्छा के अनुसार प्रीमियम की राशि और अवधि चुनने का अधिकार होता है।

जानिए इस पॉलिसी के फायदे –

इसमें आपको मैच्योरिटी पर रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ मिलता है। – इसमें 8 साल से 59 साल के बीच का नागरिक निवेश कर सकता है। – इसमें 59 साल का व्यक्ति 16 साल के लिए बीमा पॉलिसी चुन सकता है, ताकि मैच्योरिटी पर उसकी उम्र 75 साल से ज्यादा न हो। इसमें पॉलिसीधारक 10, 13 और 16 साल के लिए पैसा जमा कर सकते हैं, जिसे 16 से 25 साल की मैच्योरिटी पर पैसा दिया जाएगा।

यहां देखें कैलकुलेशन-

अब एक उदाहरण से समझते हैं कि कैसे आप इसकी मेच्योरिटी पर मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। – मान लीजिए कि कोई निवेशक 25 साल की उम्र में जीवन लाभ पॉलिसी (एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी) लेता है। अब वह हर दिन 256 रुपये बचाता है तो उसका हर महीने 7700 रुपये का निवेश होगा। – यानी उसका सालाना निवेश = 92,400 रुपये। अब अगर यह निवेशक 25 साल के लिए निवेश करता है तो वह करीब 20 लाख रुपए जमा करेगा। मैच्योरिटी पूरी होने के बाद पॉलिसीधारक को तगड़े रिटर्न के रूप में 54.50 लाख रुपये की मोटी रकम मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Gold price today: जानिए सोने की कीमत में कितनी आयी गिरावट

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Baisakhi Festival पर चाहते हैं पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करना…तो जल्द कराएं रजिस्ट्रशन, ये है आखिरी तारीख
Haryana News : ‘फ़ाइल पास’ करवाने के लिए अजब कारनामा..अज्ञात व्यक्ति ने पहचान बदल मंत्री श्रुति चौधरी व अधिकारियों को किए फोन, आखिर क्या है मामला !!
Karnal News : तीन बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, कॉल कर पीड़ित के पिता से मांगे पैसे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
Union Minister Manohar Lal करनाल स्मार्ट सिटी को देंगे करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात, जानें इन सौगातों में क्या है खास 
Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति के लिए चरखी दादरी पुलिस की पहल, जारी किया टोल फ्री नंबर, नशे के आदी युवाओं के लिए बड़ा फैसला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT