भिवानी/रवि जांगड़ा
खाखी पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं… ताज़ा मामला भिवानी का है जहां एक व्यक्ति ने रेल के नीचे कट कर जान दे दी… परिजनों का आरोप है कि मृतक ने रोहतक पुलिस के के टॉर्चर और खौफ से खुदकुशी की है… फिलहाल रेलवे पुलिस ने रोहतक CIA-3 के ख़िलाफ पर्चा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला गंभीर ही नहीं, हैरान परेशान करने वाला है… क्योंकि एक व्यक्ति ने रेल के नीचे कट कर ख़ुदकुशी की है और आरोप रोहत पुलिस पर लगे हैं… बताया जाता है कि कलिंगा गांव निवासी 37 वर्षीय संजय कबाड़ की फेरी लगाता था… मंगलवार सुबह संजय का शव भिवानी में लोहारू फाटक के पास रेलगाड़ी के नीचे आने से दो हिस्सों में कटा हुआ मिला…सूचना पाकर परिजन मौक़े पर पहुंचे और रेलवे पुलिस को सूचना दी गई… रेलवे पुलिस ने शव क़ब्ज़े में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा।
मृतक संजय दो लड़कों और एक लड़की का पिता था… संजय के सुसाइड के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था… मृतक के चचेरे भाई ईश्वर ने आरोप लगाया कि संजय ने रोहतक CIA-3 के टॉर्चर और ख़ौफ़ से खुदखुशी की है… उसने बताया कि 19 मार्च को रोहतक CIA-3 पुलिस संजय को पुछताछ और शिनाख्त के लिए लेकर गई थी… जब वो दो दिन बाद छुड़ा कर लाए तो पुलिस ने उसे बुरी तरह से पीटा हुआ था… ईश्वर ने बताया कि पुलिस की मार से संजय घबराया हुआ था… जिसके चलते वो इलाज के दौरान अस्पताल से भाग गया और अगले दिन सुबह रेल के नीचे कट कर खुदकुशी कर ली।
मामले की गंभीरता के चलते भिवानी और रेलवे पुलिस जांच में जुटी रही… लेकिन आरोप अपनो पर थे तो देर तक चुप्पी साधे रखी… अस्पताल में रोहतक पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे… जिसके बाद मृतक की पत्नी की शिकायत पर रोहतक सीआईए-3 के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का पर्चा दर्ज कर आगे की जांच की मांग की गई।