होम / 1st test India v/s Bangladesh 3rd day Stumps टीम इंडिया जीत की तरफ अग्रसर

1st test India v/s Bangladesh 3rd day Stumps टीम इंडिया जीत की तरफ अग्रसर

• LAST UPDATED : December 16, 2022
  • बांग्लादेश को दिया 513 रन का लक्ष्य, शुभमन गिल और पुजारा ने दूसरी पारी में लगाए शतक

इंडिया न्यूज, चटगांव 1st test India v/s Bangladesh 3rd day Stumps: बांग्लादेश के खिलाफ चल रही दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम जीत की तरफ अग्रसर है। मैच के तीसरे दिन की समाप्ति पर बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 41 रन बना लिए थे और मैच जीतने के लिए उसे अभी 472 रन की आवश्यकता है। दूसरी तरफ भारतीय टीम को मैच जीतने और सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए बचे हुए दो दिन में बांग्लादेश के 10 विकेट निकालने हैं।

भारत ने दूसरी पारी 258/2 पर की घोषित

मैच का तीसरा दिन शुरू होते ही भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बचे हुए दोनों बैटरों को सस्ते में आउट कर पारी को 150 रन पर समेट दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने खुलकर बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए टीम की कुल लीड़ 512 तक पहुंचा दी। भारतीय टीम ने तीसरे सत्र में दो विकेट पर 258 रन पर पारी घोषित की। इसके बाद बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए मैदान में आना पड़ा।

शुभमन गिल और पुजारा की बेहतरीन पारियां

1st test India v/s Bangladesh 3rd day Stumps

दूसरी पारी में भारतीय बैटर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने शतक पूरे किए। इस दौरान शुभमन गिल ने 152 गेंद खेलकर 110 रन बनाए वहीं पुजारा ने 51 पारियों बाद शतक पूरा करते हुए 130 गेंद खेलकर 102 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल दूसरी पारी में भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे और मात्र 23 रन बनाकर आउट हो गए।

पहली पारी में चला कुलदीप यादव का जादू

1st Test India v/s Bangladesh Day 3 Live

404 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने खूब कहर बरपाया। पहली पारी में बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया। बांग्लादेश की पारी के दौरान शुरुआत में तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए जहां मोहम्मद सिराज ने उपरी क्रम को सस्ते में निपटाया तो वहीं स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए बांग्लादेश के पांच बल्लेबाजों को पैविलियन का रास्ता दिखाया।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT