होम / 28th National Netball Championship : चार दिवसीय 28वीं नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन हुए रोमाचंक मुकाबले

28th National Netball Championship : चार दिवसीय 28वीं नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन हुए रोमाचंक मुकाबले

• LAST UPDATED : December 16, 2022
  • देश भर की 25 राज्यों की टीमे ले रही है हिस्सा, दूसरे दिन खेले गए 10 मैच

इंडिया न्यूज़, Haryana (28th National Netball Championship) भिवानी । खेल व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन बेहद जरूरी है। खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन युवाओं में खेलों के प्रति रूझान बढ़ता है तथा वे भी खेल को अपनाकर प्रदेश व देश का नाम चमकाने का काम करते है।

इसी कड़ी में जिला के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 28वीं नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनशिप में देश भर की करीबन 25 राज्यों की टीमें अपनी प्रतिभा दिखा रही है। चैंपियनशिप के दूसरे दिन शुक्रवार को 10 मैच खेले गए, जिनमें सभी टीमों के खिलाडिय़ों ने प्रतिद्वंदी टीम को हराने के लिए पूरा दमखम दिखाया। चैंपियनशिप के दूसरे दिन बहुत ही रोचक मुकाबले आयोजित हुए, जिनका सभी दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया।

चैंपियनशिप के दूसरे दिन इन राज्यों के बीच खेले गए मुकाबले

नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान हरिओम कोशिक ने बताया कि चैंपियनशिप के दूसरे दिन बिहार व पंजाब, केरला व आसाम, हिमाचल प्रदेश व ओड़ीसा, पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश, पश्चिम  बंगाल व झारखंड, गुजरात व तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश व झारखंड, आंध्र प्रदेश व मध्यप्रदेश, पंजाब व तमिलनाडु, केरल व जम्मू-कश्मीर की टीम के बीच मुकाबले खेले गए। जिसमें पंजाब ने बिहार को, केरला ने आसाम, हिमाचल प्रदेश ने ओड़ीसा, पश्चिम बंगाल ने यूपी, झारखंड ने बंगाल, तेलंगाना ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश ने झारखंड, मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश, पंजाब ने तमिलनाड़ तथा केरला ने जम्मू-कश्मीर की टीम को हराया।

हार की बजाय कमियों पर ध्यान दे खिलाड़ी : प्रधानाचार्या

इस मौके पर स्कूल संचालिका रेणुका शर्मा व प्रधानाचार्या राजेश्वरी श्योराण ने बताया किसी भी खिलाड़ी को अपनी हार पर अफसोस करने की बजाए अपनी कमियों पर ध्यान देना चाहिए तथा उन कमियों को दूर कर ताकत बनाकर भविष्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने की सोच रखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : District Level Counting and Competition : दो दिवसीय जिला स्तरीय गिनती एवं पहाड़ों की प्रतियोगिता का हुआ समापन

यह भी पढ़ें : Consumer Advisory Committee : उत्तर-पश्चिम रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य ने किया भिवानी जंक्शन का दौरा

यह भी पढ़ें : Hockey World Cup 2023 : इस बार हॉकी वर्ल्ड कप भारत में, प्रदेश से 5 खिलाड़ी लेंगे भाग

यह भी पढ़ें : Sex Ratio : करनाल में गिरता लिंगानुपात बना जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox