फतेहाबाद/जितेंद्र मोंगा
26 मार्च को किसानों के भारत बंद को लेकर हरियाणा में प्रशासन सतर्क हुआ है… फतेहाबाद में डीसी के ने किसानों के भारत बंद के चलते 18 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए… फतेहाबाद के डीसी का कहना है.. बातचीत किसानों से की जा रही है… किसानों से अपील की गई है की रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों को बंद न किया जाए… पुलिस प्रशासन से भी पूरी तैयारी की गई है… ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे… बता दें कई जगहों पर नाकेबंदी की गई है… फतेहाबाद के डीसी ने भारत बंद के चलते किसानों से अपील की है तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के चलते भी सावधानी रखें।
26 मार्च को किसानों के भारत बंद को लेकर हरियाणा में प्रशासन सतर्क हो गया है… भारत बंद के चलते फतेहाबाद के डीसी ने आज अधिकारियों की मीटिंग ली… और 18 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं… यह ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भारत बंद के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों पर तैनात रहेंगे… और हालात के अनुसार फैसला लेंगे… फतेहाबाद के डीसी के ने आज भारत बंद के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आला अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की गई… फतेहाबाद के कई किसान यूनियनों ने इस भारत बंद को सफल बनाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं… इसी के चलते प्रशासन कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहता और अलग-अलग नाकों पर पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं।
फतेहाबाद के डीसी डॉ. नर हरि सिंह बांगड ने बताया… कि 26 मार्च के भारत बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है… उनकी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 18 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं… जो कि पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी संभालेंगे… और हालात के अनुसार फैसला लेंगे डीसी ने बताया कि किसानों से भी बातचीत की जा रही है… आम जनमानस के दैनिक कार्यकलाप में किसी तरह का व्यवधान पैदा ना हो… उन्होंने लगातार बढ़ रही कोरोना महामारी के चलते किसानों से भी सावधानी बरतने की अपील की है।