होम / India Corona Update : देश में कोरोना केसों में भारी गिरावट, 112 नए मामले

India Corona Update : देश में कोरोना केसों में भारी गिरावट, 112 नए मामले

BY: • LAST UPDATED : December 20, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Update : भारत में प्रतिदिन कोरोना का ग्राफ गिरता जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए हैं जबकि कल 135 मामले सामने आए थे। देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 4,46,76,199 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या भी काफी घटी है। अब कुल संख्या केवल 3,490 है।

24 घंटों में अब केवल 3 मौत

वहीं जहां रोजाना के केस कम हुए हैं वहीं कोरोना के मौत के आंकड़े भी काफी कम नजर आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह 8 बजे तक संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई है जिस कारण भारत में मृतकों की कुल संख्या 5,30,677 हो गई है। मौत के नए मामलों में केरल में दो और महाराष्ट्र में एक मरीज की जान गई।

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

ये भी पढ़ें : Haryana Weather Forecast : हरियाणा में बढ़ती धुंध व ठंड से किसान व आमजन परेशान

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT