होम / Winter Break in Schools : पंजाब में स्कूलों में 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश

Winter Break in Schools : पंजाब में स्कूलों में 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश

• LAST UPDATED : December 21, 2022
  • हरियाणा में भी हो सकता है ऐलान

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ Winter Break in Schools : उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से सर्दी और धुंध में लगातार इजाफा हो रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश का पारा लगातार गिर रहा है। लगातार बढ़ रही सर्दी के चलते बुधवार को पंजाब सीएम ने अहम फैसला लेते हुए स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। पंजाब में अब 25 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग ने जिला स्तर तक आदेशों की कॉपी जारी कर दी है। इससे पहले सरकार ने बढ़ रही ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया था।

हरियाणा में भी जल्द हो सकती है घोषणा

सर्दी के चलते जहां पंजाब सरकार ने अवकाश की घोषणा कर दी है वहीं संभावना है कि हरियाणा सरकार भी आने वाले दिनों में प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दे। क्योंकि हरियाणा में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी के साथ सुबह के समय धुंध गहराने से भी बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : SIA action on Jamaat-e-Islami 200 करोड़ रुपए की संपत्ति सील

Tags: