होम / 2nd Test India vs Bangladesh Day 2 बांग्लादेश का पलटवार, लंच तक भारत ने तीन विकेट खोए

2nd Test India vs Bangladesh Day 2 बांग्लादेश का पलटवार, लंच तक भारत ने तीन विकेट खोए

BY: • LAST UPDATED : December 23, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, ढाका 2nd Test India vs Bangladesh Day 2 : बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम पर पलटवार करते हुए लंच तक 3 बैटर को पैवेलियन की रहा दिखा दी। जिसके चलते लंच तक भारत का स्कोर 86/3 हो गया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट गवाए 19 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ समय बाद ही कप्तान केएल राहुल 10 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद पहले टेस्ट मैच के दोनों शतकवीर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा भी पैवेलियन लौट गए। दोनों ने क्रमश: 20 और 24 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तीनों कामयाबी गेंदबाज तेजुल इस्लाम के नाम रही। तेजुल ने अपने 13 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए। लंच के समय अनुभवी विराट कोहली 18 व ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

227 पर सिमटी थी बांग्लादेश की पहली पारी

इससे पहले भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला बांग्लादेश के लिए सही नहीं गया। बांग्लादेश की पहली पारी मैच के पहले दिन मात्र 227 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की पारी में मोमीनुल हक को छोड़कर अन्य सभी बैटर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। मोमीनुल हक ने शानदार बैटिंग करते हुए 84 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके, एक छक्का लगाया। मोमीनुल हक को छोड़कर अन्य कोई भी बैटर टिककर नहीं खेल पाया और पूरी टीम दिन के तीसरे सत्र में मात्र 227 रन बनाकर आउट हो गई।

उमेश यादव और आर अश्विन को 4-4 विकेट मिले

टॉस हारकर गेंदबाजी के लिए मैदान में उतरी भारतीय टीम के गेंदबाज उमेश यादव और आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट लिए। बांग्लादेशी बैटर इन दोनों गेंदबाजों के आगे विवश नजर आए। उमेश यादव ने 15 ओवर में मात्र 25 रन देते हुए बांग्लादेश के चार बैटर को आउट किया। वहीं आर अश्विन ने 21.5 ओवर में 71 रन देकर चार विकेट लिए।

ये भी पढ़ें : Australia won 1st test match दक्षिण अफ्रीका की टीम दो दिन में हारी मैच

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

MLA Ramkumar Gautam ने कांग्रेस और जजपा पार्टी पर साधा निशाना, कहा – धीरे-धीरे हरियाणा से विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, जजपा का वजूद ही ख़त्म  
Krishna Lal Panwar ने मस्जिद के वार्षिक समारोह में की शिरकत, कहा -भाजपा सरकार हर बिरादरी व धर्म का समान भावना से कर रही विकास
Biplab Kumar Deb ने की केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा, विपक्ष पर कसा तंज, बोले- विपक्ष के अधिकांश लीडर बिना पढ़े देते हैं बजट पर प्रतिक्रिया
12 Jyotirlinga Spiritual Fair में ‘खुशियों का महाकुंभ’ कार्यक्रम हुआ आयोजित, प्रसिद्ध संत-महात्माओं ने की शिकरत, दिया आध्यात्मिक संदेश
Panipat Crime : बाइक चलाने का शौक पूरा करने के जुनून ने दो नाबालिगों को पहुंचाया जेल, जुवेनाइल कोर्ट में किया पेश 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT