होम / Action against bribe takers : एसडीओ व जेई 77000 रिश्वत लेते गिरफ्तार

Action against bribe takers : एसडीओ व जेई 77000 रिश्वत लेते गिरफ्तार

• LAST UPDATED : December 25, 2022
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ Action against bribe takers : हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (निर्माण शाखा) पानीपत के एक एसडीओ सिविल और एक जूनियर इंजीनियर को 77 हजार रुपये की रिश्वत लेते काबू किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश कुमार, एसडीओ और एसडीओ सिविल यूएचबीवीएन (निर्माण शाखा) पानीपत के कार्यालय में तैनात राजेश कुमार, जेई के रूप में हुई है।
दोनों आरोपी शिकायतकर्ता की कंपनी, जिसने पानीपत के काबरी गांव स्थित 33 केवी सबस्टेशन का भवन का निर्माण किया था, की शेष राशि का भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसे लेकर शिकायतकर्ता ने ब्यूरो से संपर्क किया। तथ्यों की जांच के बाद विजिलेंस की क टीम ने यूएचबीवीएन कार्यालय में छापेमारी कर दोनो को 77 हजार रुपये रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ राज्य सतर्कता ब्यूरो पुलिस स्टेशन, करनाल में मामला दर्ज किया गया था और आगे की जांच चल रही है।

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox