होम / Nepal New Prime minister : प्रचंड ने ली नेपाल प्रधानमंत्री पद की शपथ

Nepal New Prime minister : प्रचंड ने ली नेपाल प्रधानमंत्री पद की शपथ

• LAST UPDATED : December 26, 2022

इंडिया न्यूज, काठमांडू Nepal New Prime minister : भारत के पड़ोसी देश नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड बन गए हैं। उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने शपथ दिलाई। उन्होंने 25 दिसंबर को प्रचंड की नियुक्ति की घोषणा की थी। ज्ञात रहे कि शपथ लेने के साथ ही प्रचंड तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं। इससे पहले वे वे 2008 से 2009 और 2016 से 2017 में नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

सत्ता के लिए इस तरह हुआ समझौता

प्रचंड के प्रधानमंत्री बनने के लिए नेपाल के प्रमुख राजनीतिक दलों में समझौता हुआ है। इस बार नेपाल में सत्ता हासिल करने के लिए प्रचंड ने पांच अन्य राजनीतिक गठबंधन पार्टियों के साथ समझौता किया है। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री कम्युनिस्ट नेता केपी ओली की पार्टी भी शामिल है।

इस तरह चलेगी सरकार

नेपाल में सरकार बनाने के लिए जो समझौता हुआ है उसके अनुसार पहले ढाई साल प्रचंड प्रधानमंत्री रहेंगे। इसके बाद दूसरी गठबंधन पार्टी सीपीएन-यूएमएल सत्ता संभालेगी। इससे यह संभावना है कि ओली भी नेपाल के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

नेपाल के नए प्रधानमंत्री को मोदी ने दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट से बधाई देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत ही गहरा रिश्ता है। हमें उम्मीद है कि दोनों देश भविष्य में एक दूसरे के ज्यादा नजदीक आएंगे और सांस्कृतिक जुड़ाव और भी ज्यादा गहरा होगा।

यह भी पढ़ें : Veer Baal Divas : वीर बाल दिवस हमें सिख गुरुओं का बलिदान याद दिलाएगा : मोदी

यह भी पढ़ें : Blizzard in America : बर्फीले तूफान ने अमेरिका में मचाई तबाही

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox