होम / Nasal Vaccine Price : वैक्सीन की कीमतें हुई तय, जानिये क्या है रेट

Nasal Vaccine Price : वैक्सीन की कीमतें हुई तय, जानिये क्या है रेट

• LAST UPDATED : December 27, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (Nasal Vaccine Price) : चीन के खराब होते जा रहे हालातों को देखते हुए भारत भी अलर्ट मोड पर आ चुका है। इसी कारण गत दिनों ही केंद्र ने कोरोना बूस्टर वैक्सीन INCOVACC को भी मंजूरी दे दी थी। बता दें कि नाक के जरिए दी जाने वाली भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोरोना वैक्सीन INCOVACC की कीमत आज तय कर दी गई है।

सरकार के अनुसार यह नोजल वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों में कीमत 800 रुपए होगी। इसके अलावा इस पर 5 फीसदी जीएसटी भी देनी होगी। प्राइवेट अस्पतालों को एक डोज के लिए 150 रुपए का एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लगाने की भी मंजूरी है। इस तरह वैक्सीन की एक खुराक की कीमत फिलहाल 1000 रुपए पड़ेगी। उधर सरकारी अस्पतालों में इस वैक्सीन की कीमत 325 रुपए तय की गई।

जनवरी के अंत तक होगी उपलब्ध

जानकारी के अनुसार जिन लोगों ने कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, उन्हें जनवरी के अंत तक नोजल डोज उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें : India Corona Update : जानिये, देश में आज आए इतने केस

यह भी पढ़ें : Mandaviya on Corona : गलत सूचनाएं नहीं, कोविड पर सही सूचनाएं ही शेयर करें : मंडाविया

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: