होम / Duchenne Muscular Dystrophy : प्रदेश में ड्यूकेन मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित रोगियों को 2500 रुपये प्रति माह पेंशन : विज

Duchenne Muscular Dystrophy : प्रदेश में ड्यूकेन मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित रोगियों को 2500 रुपये प्रति माह पेंशन : विज

• LAST UPDATED : December 27, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana (Duchenne Muscular Dystrophy) : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि प्रदेश में ड्यूकेन मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी सहित दुर्लभ रोगों से पीड़ित रोगियों को 2500 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी। विज ने यह जानकारी आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन एक प्रश्न के उत्तर में दी।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दुर्लभ रोगों की राष्ट्रीय नीति 2021 के तहत ड्यूकेन मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी सहित दुर्लभ रोगों से पीड़ित रोगियों के उत्कृष्ट केंद्रों में उपचार के लिए 50 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

ड्यूकेन मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी एक जेनेटिक बीमारी

उन्होंने यह भी बताया कि यह एक जेनेटिक बीमारी है जो माता-पिता से बच्चों में आती है और यह बीमारी मेल बच्चों में ही आती है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी का इलाज काफी महंगा है। प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग इस विषय पर काम कर रहा है। विज ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने इसके लिए 10 एक्सीलेंस सेंटर बनाए हैं जिसमें पीजीआई चंडीगढ़ भी शामिल है, जहां पर पीड़ित अपना इलाज करवा सकता है।

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Winter Session Day 2 : पहले दिन 5 विधेयक पारित, आज दूसरे दिन भी सत्र जारी

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Winter Session Day 2 : किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर बैंक खाते को वैरिफाई करें : दुष्यंत चौटाला

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: