होम / Haryana Assembly Winter Session Day 3 : आज भी विपक्षी विधायकों का सरकार पर हावी रहने के आसार

Haryana Assembly Winter Session Day 3 : आज भी विपक्षी विधायकों का सरकार पर हावी रहने के आसार

• LAST UPDATED : December 28, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana Assembly Winter Session Day 3 : हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है, जिसमें कार्यवाही शुरू हो चुकी है। कल जहां विपक्ष हावी रहा, वहीं आज भी विपक्षी विधायकों का सरकार पर हावी रहने के आसार हैं। मालूम रहे कि कल सदन में कौशल रोजगार निगम में भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ था। माहौल में इतनी तनातनी बढ़ गई कि कांग्रेस नेताओं ने सदन से वॉकआउट कर दिया और फिर थोड़ी देर बाद फिर सदन में लौटे।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कुल 7 विधेयक पारित किए गए

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कुल 7 विधेयक पारित किए गए। पारित किए गए विधेयकों में हरियाणा श्री माता भीमेश्वरी देवी मंदिर (आश्रम), बेरी पूजा स्थल विधेयक, 2022, हरियाणा पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2022, हरियाणा ग्रामीण विकास (संशोधन) विधेयक, 2022, हरियाणा उद्यम प्रोन्नति (संशोधन) विधेयक, 2022, हरियाणा विधानसभा (सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन) द्वितीय संशोधन विधेयक, 2022, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2022 तथा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2022 शामिल हैं।

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox