होम / राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में गोल्ड जीतने के बाद घर पहुंचीं मंजू रानी

राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में गोल्ड जीतने के बाद घर पहुंचीं मंजू रानी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 27, 2021
राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में गोल्ड जीतने के बाद एथलीट मंजू रानी भिवानी पहुंचीं… चैंपियन बेटी का खेल प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों ने भीम स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया… मंजू रानी ने राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 63 किलो भार वर्ग में गोल्ड जीता है । मंजू रानी अब सीनियर नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी में है, वो कर्नाटक में होने वाली सीनियर नेशनल में सोना जीतने के लिए पसीना बहा रही हैं
गाजीपुर में गोल्ड जीतकर लौटी इस खिलाड़ी पर खेल प्रेमियों को भरोसा है.. लोगों को उम्मीद है खिलाड़ी में जबरदस्त पावर है और ये पावर लिफ्टिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने की हिम्मत रखती है… मंजू रानी भिवानी जिले के गांव भाखड़ा की रहने वाली हैं… मंजू रानी ने 185 किलो भार उठाकर रिकॉर्ड बनाया है.. इससे पहले 182 किलो का रिकॉर्ड था… मंजू के कोच ने बताया कि वो टेलेंट की धनी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पावर लिफ्टिंग में देश का नाम रोशन करेगी

मंजू में क्षमता, जीतेंगी मेडल

इस मौके पर युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण ढांडा ने कहा कि खिलाड़ियों की बदौलत ही भिवानी को मिनी क्यूबा के तौर पर पहचान मिली है। बॉक्सिंग, कुश्ती ,हॉकी ,फुटबॉल ,कबड्डी के अलावा पावर लिफ्टिंग में भी खिलाड़ी आगे आ रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा मंजू ने अपने शानदार खेल से लोगों को विश्वास दिलाया है कि वो देश के लिए पदक जीतेगी
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT