होम / Frozen Arizona Lake : जमी झील पर टहल रहे थे 3 भारतीय, बर्फ टूटने से तीनों की मौत

Frozen Arizona Lake : जमी झील पर टहल रहे थे 3 भारतीय, बर्फ टूटने से तीनों की मौत

• LAST UPDATED : December 28, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (Frozen Arizona Lake) : अमेरिका में बर्फीला तूफान चल रहा है। ऐसे में यहां एक में 3 भारतीयों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ये लोग अमेरिका के एरिजोना में एक जमी झील पर चल रहे थे कि इसी दौरान बर्फ टूट गई और ये तीनों भारतीय ठंडे पानी में समा गए। यह हादसा 26 दिसंबर की शाम एरिजोना की कोकोनिनो काउंटी की वुड्स केनन झील पर हुआ था।

ये लोग हुए हादसे का शिकार

बता दें कि मृतकों के शवों को पुलिस ने खोज निकाला है। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में नारायण मुद्दाना (49), गोकुल मेदीसेती (47) और हरिथा मुद्दाना नाम की एक महिला शामिल थी। महिला की उम्र के बारे में पता नहीं चल सका। हादसे में मरने वाले तीनों लोग भारतीय हैं।

एक दिन बाद बरामद हुए दो लोगों के शव

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि हरिथा मुद्दाना को बचाव दल ने काफी जल्द पानी से बाहर निकाल लिया था। साथ ही उसे बचाने के लिए तत्काल जरूरी कदम भी उठाए, मगर हरिथा की मौत मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद बचाव दल ने झील में गोकुल और नारायण की तलाश शुरू की। जिनके शव एक दिन बाद मिले।

अब तक 60 लोग अपनी जान गंवा चुके

अमेरिका में बर्फीले तूफान ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। जानकारों के मुताबिक आर्कटिक डीप फ्रीज के कारण ये बर्फीला तूफान आया है। कहर बरपाने वाले इस तूफान के कारण अब तक 60 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : India Corona Updates : देश में आज 188 नए मामले

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT