होम / कहां करोड़ों की शराब की गई नष्ट ?

कहां करोड़ों की शराब की गई नष्ट ?

• LAST UPDATED : March 27, 2021

रोहतक

रोहतक में किस तरह से अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था,  उसका नजारा आज रोहतक आईएमटी थाना के पास देखने को मिला. क्योंकि वहां पर अवैध रूप से पकड़ी गई लगभग एक लाख शराब की बोतलों, को पुलिस ने डिस्ट्रॉय कर दिया. इस शराब की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है. मौके पर मौजूद डीएसपी गौरव पाल राणा ने कहा, कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. और इसके लिए पुलिस प्रशासन हमेशा टीमे बनाकर छापेमारी करता रहता है।

2017 से इस शराब को डिस्ट्रॉय करने का इंतजार किया जा रहा था

आईएमटी थाने के पास आज अचानक पुलिस का अमला गाड़ियों में भरी हुई शराब लेकर पहुंचा. पता चला कि यह शराब रोहतक के विभिन्न पुलिस थानों में पकड़ी गई अवैध शराब है,  2017 से इस शराब को डिस्ट्रॉय करने का इंतजार किया जा रहा था. जैसे ही रोहतक अदालत की तरफ से इसे डिस्ट्रॉय करने के आदेश मिले,  तो पुलिस महकमा गाड़ियों में शराब लेकर पहुंच गया, पहले इस अवैध शराब की बोतलों को जेसीबी मशीनों से पूरी तरीके से तोड़ा गयाऔर फिर गड्ढों में दफन कर दिया गया।

डीएसपी गोरख पाल राणा और रोहतक के तहसीलदार जय वीर सिंह मौके पर पहुंचे थे. डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया, लगभग 1 लाख बोतल शराब हैं. जिसकी कीमत लगभग 3 करोड रुपए है, कोर्ट के इंतजार के चलते अभी तक यह पुलिस महकमे के पास रखी हुई थी, और जैसे ही कोर्ट के आदेश आए हैं उन्होंने इसे डिस्ट्रॉय कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. और पुलिस की टीमें लगातार इस तरह के लोगों पर छापेमारी करने के लिए तत्पर रहती हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT