होम / Big Accident in Chhattisgarh : पिकनिक मनाकर लौट रहे परिवार का एक्सीडेंट, 4 की मौत

Big Accident in Chhattisgarh : पिकनिक मनाकर लौट रहे परिवार का एक्सीडेंट, 4 की मौत

• LAST UPDATED : January 2, 2023

इंडिया न्यूज, छत्तीसगढ़ (Big Accident in Chhattisgarh) : प्रदेश के जशपुर के एक परिवार को नए साल का जश्न मनाना उस समय भारी पड़ गया जब वे पिकनिक स्थल से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में उनक वाहन अनियंत्रित होते हुए एक पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में परिवार के दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा रविवार देर शाम नारायणपुर थाना क्षेत्र में हुआ है।

इस तरह हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, जशपुर के ही नारायणपुर में बिलासपुर गांव निवासी अनिल सिंह (42) पुत्र राजेंद्र सिंह अपने परिवार और अन्य रिश्तेदारों के साथ नए साल के अवसर पर पिकनिक मनाने गए थे। वे सभी गुल्लू फाल पर पिकनिक मनाने गए थे। वापसी पर जब वे कुछ ही दूर चले तो उनका नीचे उतरते समय ढलान तेज होने के चलते वाहन एक मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और पेड़ से जा टकराया।

हादसे में अनिल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कार में फंसे अन्य लोगों को बाहर निकाला गया। जिनमें अनिल सिंह के 8 साल के बेटे मोहित, नारायणपुर के चराईमारा निवासी यशवंत सिंह की 11 माह की बेटी वेनिशा और साहीडांड निवासी जयंती (46) पत्नी राजेंद्र सिंह ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

कार में सवार थे कुल 10 लोग

जानकारी के अनुसार जिस समय हादसा हुआ उस समय कार में 10 लोग सवार थे। हादसे में छह लोग घायल हुए। इनमें से दो की हालत को गंभीर देखते हुए रांची रेफर किया गया है। जबकि चार लोगों का स्थानीय अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : Accident in Australia : आस्ट्रेलिया में जॉय राइड के दौरान हादसा, 4 की मौत

यह भी पढ़ें :  Suryanagari express train accident : राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन हादसाग्रस्त, 24 घायल

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: