होम / Pakistani intruder killed by BSF : बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया

Pakistani intruder killed by BSF : बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया

• LAST UPDATED : January 3, 2023

इंडिया न्यूज, अमृतसर (Pakistani intruder killed by BSF): नए साल की शुरुआत में ही बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में अमृतसर की तहसील के अजनाला सेक्टर में घुसपैठिए के बारे में सुबह जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसे मार गिराया है। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। घुसपैठिए से बीएसएफ जवानों ने एक अत्याधुनिक गन भी बरामद की है। हालांकि उसने बीएसएफ पर फायरिंग की या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है।

धुंध का फायदा उठाकर कर रहा था घुसपैठ

बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि अजनाला की बीओपी चन्ना के पास सुबह लगभग 8.30 बजे भारत-पाकिस्तान सीमा पर हथियारों से लैस घुसपैठिया होने की सूचना मिली थी। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर उसे मार गिराया। पिछले हफ्ते भी पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर किया गया था। डीआईजी ने बताया कि सर्दी के मौसम में जब धुंध काफी ज्यादा गहरी होती है तो इस तरह की घुसपैठ की कोशिशें ज्यादा होती हैं। जिनको बीएसएफ हमेशा नाकाम करती रही है।

 

यह भी पढ़ें : पंजाब में पुलिस कार्यालय के बाहर लिखे खालिस्तानी नारे

यह भी पढ़ें : Accident in Australia : आस्ट्रेलिया में जॉय राइड के दौरान हादसा, 4 की मौत

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: