होम / बिना विकास कार्य के 70 लाख रुपए निकाले, पूर्व सरपंच के खिलाफ दर्ज मामला

बिना विकास कार्य के 70 लाख रुपए निकाले, पूर्व सरपंच के खिलाफ दर्ज मामला

• LAST UPDATED : March 27, 2021

फरीदाबाद/देवेंद्र कौशिक

बिना विकास कराए और बिना बिल के करीब 70 लाख रुपए की पेमेंट का मामला सामने आया है. फरीदाबाद के सदर थाने में बीडीपीओ पूजा शर्मा उसके भाई और गांव मुजेडी की पूर्व सरपंच समेत ग्राम सचिव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जिला उपायुक्त यशपाल यादव की शिकायत पर यह मामला दर्ज कराया गया है

जिला उपायुक्त यशपाल यादव की शिकायत पर यह मामला दर्ज कराया गया है, एसीपी तिगांव पृथ्वी सिंह का कहना है कि, गांव मुजेडी में बिना कोई विकास कार्य के करीब 70 लाख रुपये पेमेंट कर दी गई. इसकी जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई थी. अब उस कमेटी से जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला उपायुक्त कार्यालय से मामला दर्ज कराने के लिए शिकायत भेजी गई थी।

शिकायत के आधार पर करप्शन की धाराओं में बीडीपीओ पूजा शर्मा, उसके भाई ललित मोहन शर्मा, मुजेडी की पूर्व सरपंच रानी, और निलंबित ग्राम सचिव विजयपाल, के खिलाफ में मामला दर्ज किया गया है. एसीपी पृथ्वी सिंह की माने तो गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने के चलते इसमें इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है।

पृथ्वी सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. और मामले की जांच की जा रही है. मामले की जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. बता दें कि गांव मुंजेडी में करीब ढ़ाई करोड़ रुपए की पेमेंट निकाली गयी थी.

जब इस बात की जांच हुई तो ग्राम सचिव विजयपाल और मुंजेडी गांव की सरपंच रानी को सस्पेंड कर दिया गया था. और एक जांच कमैटी बैठा दी गई थी. अब जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद में बीडीपीओ पूजा शर्मा और उसके भाई की फर्म में पैसे ट्रांसफर करने का मामला भी उजागर हुआ है. साथ ही इसी रिपोर्ट के आधार बनाते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय से पुलिस को शिकायत दी गई थी. जिसके आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है।