होम / People’s representative Honor Ceremony : जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर गुर्जर समाज में भारी उत्साह

People’s representative Honor Ceremony : जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर गुर्जर समाज में भारी उत्साह

BY: • LAST UPDATED : January 3, 2023
  • जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर गुर्जर कल्याण सभा की टीम ने हांसी हलका में चलाया संपर्क अभियान

इंडिया न्यूज, हिसार (People’s representative Honor Ceremony) : गुर्जर कल्याण सभा द्वारा 8 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले जनप्रतिनिधि समारोह को लेकर सभा की टीमों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सभा की एक टीम ने हांसी हलका में प्रचार अभियान चलाते हुए चुने हुए जनप्रतिनिधि पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्यों सहित समाज के लोगों को निमंत्रण दिया।

यह जानकारी देते हुए सभा महासचिव एडवोकेट कृष्ण खटाणा ने बताया कि 8 जनवरी को प्रात: 10 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन में आयोजित होने वाले जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर हांसी हलका में गुर्जर समाज में भारी जोश व उत्साह दिखाई दिया। समाज द्वारा पहली बार ऐसे समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए सभी इसमें बढ़चढ़कर भाग लेने को उत्साहित हैं।

People's representative Honor Ceremony

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता मुख्यातिथि होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड एचसीएस अधिकारी प्रताप सिंह चावड़ा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा प्रधान राधाकृष्ण खटाणा करेंगे। उन्होंने बताया कि गुर्जर समाज ने पहली बार ब्लॉक समिति, सरपंच, पंच व चुनाव लड़े हुए जनप्रतिनिधियों व समाज के दानवीरों का सम्मान कर उनका उत्साह बढ़ाने का काम किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समारोह में हिसार व फतेहाबाद जिला से चुने हुए जन प्रतिनिधियों व दानवीरों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीम ने आज गांव खरड़, कुतुबपुर, लालपुरा, जग्गा बाड़ा, ढाणी पाल, शेखपुरा, ढाणी राजू, ढाणी गुजरान, हांसी, चादरपुल, ढाणी शोभा, राजीव नगर, ढाणी देपल आदि मांगों में जाकर समारोह को लेकर निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर घोलू गुर्जर, नरसिंह सोरठ, फतेह सिंह, एडवोकेट कृष्ण खटाणा, सरपंच सुरजीत नूंद, सरपंच प्रदीप लाबी, सरपंच इंद्र गोरसी, सरपंच पुरूषोत्तम भडाना, ब्लॉॅक समिति सदस्य मुकेश मणकस, कृष्ण कसाना, शेर सिंह, रामफल भडाना, रणबीर, कर्मपाल एडवोकेट, पूर्व सरपंच संदीप गुुर्जर, सतबीर कसाना, सुभाष गोरसी, धर्मवीर हाकला, सुमित खरलवा, कृष्ण मुक्कड़ व त्रिलोक अधाणा आदि भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Cleanliness campaign : वार्ड 1 में चलाया गया सफाई महा अभियान

ये भी पढ़ें : Mata Savitri Bai Phule : छोटी सातरोड़ में माता सावित्री बाई फूले के नाम से बनेंगी लाईब्रेरी : महापौर गौतम सरदाना

ये भी पढ़ें : Monthly Animal Husbandry : लुवास द्वारा मासिक पशुपालन निर्देशिका को किया गया जारी

ये भी पढ़ें : Roadways Employees Union meeting : 9 जनवरी के प्रदर्शन को लेकर रोडवेज कर्मचारी यूनियन की बैठक का आयोजन

ये भी पढ़ें : IG released the calendar : महाराजा अग्रसेन पर बने कैलेण्डर का आईजी ने किया विमोचन

ये भी पढ़ें : Cinema Halls And Multiplexes News : सिनेमा हॉल में अभी भी नहीं ले जा सकेंगे बाहर का खाना

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: