होम / Soya Biryani Recipe: डिनर में कुछ नया खाने का मन है तो बनाये सोया बिरयानी, इस आसान विधि से

Soya Biryani Recipe: डिनर में कुछ नया खाने का मन है तो बनाये सोया बिरयानी, इस आसान विधि से

• LAST UPDATED : January 3, 2023

इंडिया न्यूज,(Soya Biryani Recipe): प्रोटीन से भरपूर सोया बिरयानी भी स्वाद से भरपूर होती है। इसे आप लंच या डिनर में कभी भी बना कर खा सकते हैं। स्वाद और पोषण से भरपूर होती है सोया बिरयानी। सोया बिरयानी बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी बहुत पसंद आएगी। नॉन वेज बिरयानी पसंद करने वाले लोग सोया बिरयानी भी बड़े चाव से खाते हैं।

सोया बिरयानी बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है और आप इसे कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके बना सकते हैं। इसमें मटर, बीन्स, पनीर, मशरूम, गोभी जैसी सब्जियों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं प्रोटीन से भरपूर स्वाद से भरपूर सोया बिरयानी बनाने की आसान विधि।

सोया बिरयानी बनाने के लिए सामग्री

मैरिनेट के लिए
  • सोया चंक्स : 1 कप
  • दही गाढ़ा : 1 कप
  • आलू : 1
  • शिमला मिर्च : 1/2
  • प्याज : 1/2
  • गाजर : 1
  • अदरक-लहसुन पेस्ट : 1/2 टी स्पून
  • हल्दी : 1/4 टी स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर : 1 टी स्पून
  • बिरयानी मसाला पाउडर 1 टेबलस्पून
  • नमक : स्वादानुसार

अन्य सामग्री

  • चावल : डेढ़ कप
  • तला प्याज : 3 टेबलस्पून
  • बिरयानी मसाला पाउडर : 1/2 टी स्पून
  • पुदीना, धनिया पत्ती : 3-4 टेबलस्पून
  • तेजपत्ता : 1
  • लौंग : 4-5
  • दालचीनी : 1 टुकड़ा
  • चक्रफूल : 1
  • इलायची : 4-5
  • काली मिर्च : 1/2 टी स्पून
  • प्याज बारीक कटा : 1
  • देसी घी : 3 टेबलस्पून
  • नमक : स्वादानुसार

सोया बिरयानी बनाने की विधि

सोया बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में पानी डालकर गर्म करें। उसमें सोया चंक्स डालें और उन्हें 15 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। जब सोया नरम हो जाए तो उन्हें निचोड़कर अलग रख दें। अब एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें दही डालकर अच्छे से फेंट लें। इसके बाद दही में लाल मिर्च पाउडर, बिरयानी मसाला पाउडर, हल्दी, अदरक-लहसुन पेस्ट और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें और फेंट लें।

अब इस मिश्रण में भिगोए हुए सोया चंक्स, कटी गाजर, चौकोर कटी शिमला मिर्च, प्याज और कटे आलू के टुकड़े डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इस मिश्रण को अच्छे से मेरिनेट होने देने के लिए 1 घंटे तक फ्रिज में रख दें। अब एक प्रेशर कुकर में 2 टेबलस्पून घी डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। जब घी पिघल जाए तो उसमें तेजपत्ता दालचीनी समेत सभी सूखे खड़े मसाले डालकर भूनें।

जब मसालों में से खुशबू आने लग जाए तो उसमें बारीक कटा प्याज डालकर भूनें। इसके बाद अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर कुछ देर और भून लें। अब फ्रिज से मेरिनेटेड सोया निकालकर कुकर में डालें और सब्जियां डालकर अच्छे से फैला लें। इसके बाद भिगोए हुए चावल डालकर मसालेदार सोया पर फैला दें। ध्यान रहे कि चावल को पहले 20-25 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रखें उसके बाद ही उपयोग करें।

अब इस लेयर के ऊपर फ्राइड प्याज, बिरयानी मसाला पाउडर, धनिया पत्ती, स्वादानुसार नमक और 1 टी स्पून देसी घी छिड़क दें। अब परतों को डिस्टर्ब किए बिना सवा दो कप पानी डालें और कुकर का ढक्कन लगाकर 2 सीटियां आने तक बिरयानी को पका लें। इसके बाद गैस बंद कर दें. जब कुकर का प्रेशर अपने आप रिलीज हो जाए तो ढक्कन खोलकर प्लेट में सोया बिरयानी निकालें। अब बिरयानी को चटनी या रायते के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

यह भी पढ़ें : Remedies to Get Rid of Red Eyes: क्या आपकी आंखें हमेशा लाल रहती हैं? तो इन नुस्खों को आजमाएं से मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें : Benefits of Ragi flour : जानिए सर्दियों के मौसम में रागी का आटा खाने के फायदे

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024: सोनीपत के कांग्रेस प्रतियाशी आएंगे जेल से बाहर, HC ने लिया बड़ा फैसला
Haryana Congress Rally: ‘भाजपा शासन से मुक्त होने का समय आ गया है’, रैली के दौरन हुड्डा का BJP पर वार
Amit Shah Rally: कांग्रेस ‘दलित विरोधी’ पार्टी है, उसने कुमारी शैलजा…, हरियाणा में रैली के दौरान बोले शाह
Shakti Rani Sharma के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी
Anil Vij’s Counter Attack On Congress : मेनिफेस्टो हमने कॉपी नहीं किया, बल्कि कांग्रेस ने हमारा मेनिफेस्टो चोरी किया 
Election Commission Of India ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान तैयारियों की समीक्षा
Amit Shah In Jagadhri : जहां एक अनार और सौ बीमार हों, वहां चुनाव नहीं जीते जाते, जानिए किस पर कसा अमित शाह ने ये तंज 
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox