इंडिया न्यूज,(Gurmeet Choudhary Debina Bonnerjee Daughter Name): गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की गिनती टीवी के स्टार कपल्स में होती है। देबिना बनर्जी कुछ समय पहले दूसरी बार मां बनी हैं। कपल ने दूसरी बेटी को वेलकम किया है। अब गुरमीत और देबीना ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी बेटी के नाम का खुलासा किया है। इसके साथ ही गुरमीत और देबिना ने बेटी के नाम का मतलब भी बताया है।
गुरमीत चौधरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि गुरमीत और देबिना बेटी को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और ऊपर दिविशा लिखा हुआ दिख रहा है। एक्टर ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमारी बेटी का नाम दिविशा रखा गया है, जिसका मतलब सभी देवियों की प्रमुख, देवी दुर्गा’।
फैंस को एक्टर गुरमीत की बेटी का नाम बेहद पसंद आया और कमेंट सेक्शन में वे इस जोड़ी पर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘दिविशा बहुत लकी हैं कि उन्हें आप दोनों जैसे पैरेंट्स मिले हैं।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘बहुत अच्छा नाम भगवान उन्हें आशीर्वाद दे।’ ज्ञात हो कि देबिना बनर्जी और गुरमीत सिंह की पहली बेटी लियाना का जन्म आठ महीने पहले हुआ था और दूसरी का जन्म पिछले महीने 11 नवंबर को हुआ था।
देबीना बनर्जी डिलीवरी के बाद वजन कम करने के टिप्स फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपने एक व्लॉग में बताया था कि उनका वजन 17 किलो बढ़ गया था, जिसे अब वह डाइट और एक्सरसाइज के जरिए धीरे-धीरे कम करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने डिलीवरी के तुरंत बाद भारी व्यायाम न करने की सलाह दी। बता दें कि रामायण शो में गुरमीत चौधरी और देबिना ने राम और सीता का रोल प्ले किया था, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। इस जोड़े ने 15 फरवरी, 2011 को शादी कर ली।
यह भी पढ़ें : Soya Biryani Recipe: डिनर में कुछ नया खाने का मन है तो बनाये सोया बिरयानी, इस आसान विधि से
यह भी पढ़ें : Benefits of Ragi flour : जानिए सर्दियों के मौसम में रागी का आटा खाने के फायदे