होम / Punjab Truck Operators Strike Over : ट्रक ऑपरेटरों की सरकार के साथ वार्ता सिरे चढ़ी, शंभू बॉर्डर खोला

Punjab Truck Operators Strike Over : ट्रक ऑपरेटरों की सरकार के साथ वार्ता सिरे चढ़ी, शंभू बॉर्डर खोला

• LAST UPDATED : January 5, 2023

इंडिया न्यूज, Punjab Truck Operators’ Strike Over: काफी दिनों से जारी ट्रक ऑपरेटरों ने आज अपना धरना समाप्त कर लिया है। मालूम रहे कि गत कई दिनों से ट्रक ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर कड़कड़ाती ठंड में शंभू टॉल पर बैठे हुए थे लेकिन कल सरकार के साथ बैठक के बाद सहमति बन गई। इसके बाद ट्रक ऑपरेटरों ने अपना धरना खत्म कर लिया।

पहले की तरह आवाजाही शुरू

वहीं जैसे ही बॉर्डर को खोला गया तो यहां से फिर पहले की तरह आवाजाही शुरू हो गई है। अब दोनों ओर से ट्रैफिक बहाल होने से वाहन चालकों को भी भारी राहत मिली है, क्योंकि अंबाला-दिल्ली रूट पर आने के लिए उन्हें कई लंबे रास्तों से गुजरना पड़ रहा था। आपको बता दें कि पिछले 7 दिनों से ट्रक ऑपरेटरों द्वारा अपनी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर धरना लगाया गया था।

ये भी पढ़ें : Sandeep Singh & Junior Coach Controversy Updates : धनखड़ खाप बोली- संदीप सिंह की जल्द गिरफ्तारी हो

ये भी पढ़ें : Sandeep Singh & Junior Coach Controversy : महिला कोच बोली – मुंह बंद रखने के लिए कई प्रलोभन दिए जा रहे

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: