होम / Stiffness In Winter: ये उपाय सर्दियों में होने वाली अकड़न से देंगे राहत

Stiffness In Winter: ये उपाय सर्दियों में होने वाली अकड़न से देंगे राहत

• LAST UPDATED : January 6, 2023

इंडिया न्यूज़, Stiffness In Winter: 

(1) इस मौसम में सबसे ज्यादा जरूरी है शरीर को गर्म रखना।
इसके लिए आपको शरीर को पूरी तरह ढंककर रखना होगा और गर्म पकड़ों के अलावा अपना खान-पान भी वैसा ही रखना चाहिए जो शरीर को गर्म बनाए रखे।

(2) मशरूम, सी फूड, फूलगोभी, शतावरी आदि का प्रयोग न करें।
इसमें मौजूद प्यूरिन आपकी जोड़ों की समस्या को बढ़ा सकता है।

(3) इस मौसम में जमने वाला वसा लेना नुकसानदायक हो सकता है। बेहतर होगा अगर आप सरसों और ऑलिव ऑइल का इस्तेमाल करें। ऑलिव ऑइल और प्याज का सेवन आपके जोड़ों के दर्द में आराम दे सकता है।

(4) धूप लेना आपके लिए जरूरी भी है और फायदेमंद भी।
सुबह के वक्त भरपूर धूप लें ताकि आपको दर्द में भी आराम मिले और विटामिन डी भी पर्याप्त मिल सके। यह आपकी हड्डियों के लिए फायदेमंद है।

(5) इस मौसम में दर्द से बचने के लिए तेल की मालिश लाभदायक होती है।
इसके लिए आपको तिल का तेल, सरसों का तेल या जैतून के तेल का उपयोग करना चाहिए।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT